सांसद अनुराग शर्मा के प्रयास से मेडिकल कॉलेज में निर्माणाधीन 500 बेडेड अस्पताल का विस्तारीकरण

रिपोर्ट अंसार हुसैन

सांसद अनुराग शर्मा द्वारा लिखित पत्र का शासन ने लिया संज्ञान, निर्माणाधीन 500 बेडेड अस्पताल के विस्तारीकरण हेतु पुनरीक्षित प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति को दी मंजूरी

झाँसी I झाँसी ललितपुर संसदीय क्षेत्र के यशस्वी लोकप्रिय सांसद अनुराग शर्मा के प्रयास से राजकीय मेडिकल कॉलेज झाँसी में निर्माणाधीन 500 बेडेड अस्पताल के विस्तारीकरण का कार्य अब शीघ्र पूरा होगा
बताते चलें कि बजट के आभाव में, झांसी मेडिकल कॉलेज (Jhansi Medical College) में कई सालों से बंद पड़े 500 बेड अस्पताल के विस्तारीकरण हेतु धनराशि उपलब्ध कराये जाने के लिए पुनरीक्षित प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति के सम्बन्ध में मेरे द्वारा मा० मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज जी के झाँसी आगमन पर तथा लखनऊ जाकर उनसे भेंट कर इसको शीघ्र जारी कराने का अनुरोध किया, इसके साथ-साथ पत्राचार भी किया गया I मा० महाराज जी द्वारा मेरे अनुरोध को स्वीकार करते हुए शासनादेश संख्या 115/2022/I/2326672022 द्वारा झाँसी मेडिकल कॉलेज के 500 बेड के अस्पताल के विस्तारीकरण हेतु पूर्व लागत रूपये 13798.11 लाख को बढ़ाकर पुनरीक्षित लागत रु० 17453.16 लाख ( रु० एक अरब चौहत्तर करोड़ तिरपन लाख सोलह हजार मात्र) की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है I पुनरीक्षित लागत की अवशेष धनराशि प्राप्त होने से यथाशीघ्र 500 बेडेड अस्पताल का विस्तारीकरण हो जायेगा, जिससे संसदीय क्षेत्र की ही नहीं बल्कि पूरे सम्पूर्ण बुन्देलखण्ड क्षेत्र की जनता हेतु स्वास्थ्य सेवायें सशक्त होगी I
बताते चलें कि महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में झांसी ही नहीं बल्कि आसपास उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के कई जिलों के मरीज आते हैं I इससे यहां मरीजों की काफी भीड़ रहती है I अक्सर जगह के अभाव में मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ता है I यहां तक कि उन्हें निजी अस्पतालों के साथ ग्वालियर दिल्ली तक जाना पड़ जाता है I नया 500 बेड का अस्पताल बनने से मरीजों को इस समस्या से छुटकारा मिलेगा I

error: Content is protected !!