विश्व एड्स दिवस पर माॅर्डन काॅलेज आॅफ फार्मेसी के छात्र/छात्राओं ने निकाली जागरूकता रैली

रिपोर्ट अंसार हुसैन

विचार गोष्ठी के माध्यम से छात्र/छात्राओं ने एचआईवी के कारण, लक्षण और बचाव के उपायों के बारे में बताया

झांसी। विश्व एड्स दिवस पर माॅर्डन काॅलेज आॅफ फार्मेसी के छात्र/छात्राओं ने जागरूकता रैली निकाली। रैली और विचार गोष्ठी के माध्यम से छात्र/ छात्राओं ने एचआईवी के कारण लक्षण और बचाव के उपायों के बारे में बताया। रैली के दौरान स्वंयसेवी छात्राओं ने जो सुरक्षा से दोस्ती तोड़ेगा वह एक दिन दुनिया छोडेगा, एडस दिवस पर है यह नारा एड्स मुक्त हो विश्व हमारा नारे लगाये। रैली को काॅलेज के संस्थापक अध्यक्ष एंव अध्यक्षा कैप्टन अरविन्द विश्वनाथन एंव श्री मती शांति विश्वनाथन द्वारा हरी झंडी दिखाकर महारानी लक्ष्मीबाई मेडीकल काॅलेज के लिये रवाना किया गया। रैली को फार्मेसी विभाग के विभागाध्यक्ष डा राहुल शर्मा के संरक्षण में भ्रमण कराया गया । रैली काॅलेज परिसर से कोछांभवर होते हुये महारानी लक्ष्मी वाई मेडीकल काॅलेज पहॅुची जहाॅ जागरूकता कार्यक्रम में छात्र/छात्राओं द्वारा भागीदारी की गई। रैली के दौरान महाविद्यालय के विभागाध्यक्ष सहित सभी प्रवक्ता मौजूद रहे। रैली के समापन पश्चात् महाविद्यालय के विशाल सभागर में विश्व एड्स दिवस के बारे में छात्र/छात्राओं को प्रशासनिक निदेशक डा. प्रवीण गुप्ता ने बताया कि दुनिया भर में हर साल एचआईवी एड्स के प्रति लोगो को जागरूक करने के लिये 1 दिसबंर को एड्स दिवस मनाया जाता है। उन्होने वताया कि इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्ेश्य एचआईवी संक्रमण की वजह से होने वाली महामारी एड्स के बारे में हर उम्र के लोगो के बीच जागरूकता बढ़ाना है। इस बीमारी की वजह से शरीर सामान्य बीमारियों से लड़ने में अक्षम होता है। इस दौरान उन्होने उपस्थित प्रवक्ताओं एंव महाविद्यालय सभागर में सभी श्रोताओं को कहा कि एचआईवी से ग्रसित व्यक्तियों के प्रति आत्मीयमता और उके साथ मधुर व्यवहार रख्ेा। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित छात्र/छात्राओं को ग्रुप के प्रबंध निदेश अपूर्व शुक्ला द्वारा संविधान की प्रस्तावना का वाचन करवाया गया।

कार्यक्रम में छात्र/छात्राओं द्वारा वनाये गये एड्स दिवस के पोस्टर एंव माॅडल की आये हुये अतिथियों द्वारा प्रशंसा की गई। डा. मनीष पैजवार, साक्षी ओझा, वशीम खाॅन, अभिनव तिवारी, शोएव खाॅन, अंकित तिवारी, करन सिंह, आकाश रायक्वार, आदित्य कुमार, निर्भय शर्मा, प्रियंका पुरी, निशांत सिंह, काॅजल मोर्य, रूपा अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!