जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न

प्रयागराज संवाददाता सतीश चंद्र की रिपोर्ट

जिलाधिकारी ने एनएच तथा पीडब्लूडी के अधिकारियों को गति सीमा की जांच हेतु अधिक दुर्घटना बाहुल्य वाले स्थानों पर स्पीडगन या स्पीड रडार लगाये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के दिए निर्देश

जिलाधिकारी ने नेशनल हाईवे के नजदीक स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर ट्रामासेंटर जैसी व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही किए जाने के दिए निर्देश

जिलाधिकारी ने शहर में ज्यादा जाम वाले स्थानों का चिन्हीकरण करने एवं सड़कों पर डिवाइडर के बीच अनावश्यक कट वाले स्थानों को बंद कराये जाने के दिए निर्देश

हिट एण्ड रन दुर्घटना के अन्तर्गत लम्बित केसों का तत्काल निस्तारण कराये जाने के दिए निर्देश

जिलाधिकारी ने सड़क सुरक्षा सम्बंधी जागरूकता कार्यशाला एवं साइनेजेज भी लगाये जाने के दिए निर्देश

जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में शुक्रवार को संगम सभागार में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने सड़क दुर्घटना को रोकने सम्बंधी उपायों पर विचार विमर्श करते हुए सबसे अधिक दुर्घटना वाले स्थानों का चिन्हाॅकन करने तथा एनएच, एआरटीओं, पीडब्लूडी तथा यातायात पुलिस की टीम बनाकर मौके का निरीक्षण करते हुए दुर्घटना को रोकने सम्बंधी उपायों के बारे में अपनी आख्या प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने नेशनल हाईवे के नजदीक स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर ट्रामासेंटर जैसी व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिए है तथा वहां के स्टाॅफ का प्रशिक्षण भी कराये जाने के लिए कहा है।

जिलाधिकारी ने गति सीमा की जांच हेतु अधिक दुर्घटना बाहुल्य वाले स्थानों पर स्पीडगन या स्पीड रडार लगाये जाने हेतु एनएच तथा पीडब्लूडी के अधिकारियों को निर्देशित किया है। जिलाधिकारी ने शहर में ज्यादा जाम लगने वाले स्थानों का भी चिन्हीकरण करने एवं सड़कों पर डिवाइडर के बीच अनावश्यक कट वाले स्थानों को बंद कराये जाने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। जागरूकता सम्बंधी कार्यशाला कराये जाने के साथ साइनेजेज भी लगाये जाने के निर्देश दिए है। जिलाधिकारी ने सभी थानों से पांच सबसे खराब सड़कों की सूची उपलब्ध कराये जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने ब्लैक स्पाटों को चिन्हित करने तथा वहां पर दुर्घटना को रोकने हेतु आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। हिट एण्ड रन दुर्घटना मामले के निस्तारण की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने लम्बित केसों का तत्काल निस्तारण कराये जाने हेतु सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी को निर्देशित किया है। उन्होंने यह भी हिदायत दी है कि यदि इन केसों का शीघ्रता से निस्तारण नहीं कराया गया तो सम्बंधित एआरटीओं के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नगर श्री मदन कुमार तथा सम्बंधित विभागों के अधिकारीगणों के साथ-साथ सड़क सुरक्षा समिति के सदस्यगण उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!