थाना को० जरवा पुलिस द्वारा कुल 10 लीटर नाजायज कच्ची शराब के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

संवाददाता राधेश्याम गुप्ता

 पुलिस अधीक्षक बलरामपुर राजेश कुमार सक्सेना* द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक *नम्रिता श्रीवास्तव* व क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर *कुंवर प्रभात सिंह* के पर्यवेक्षण में तथा थानाध्यक्ष दुर्विजय के कुशल नेतृत्व मे-

थाना जरवा पुलिस का० श्रीकांत निराला व का० सूरज सिंह द्वारा कस्बा बालापुर में गस्त के दौरान एक अभियुक्त अवैध नाजायत कच्ची शराब लेकर सगरापुर से कस्बा बालापुर की तरफ आ रहा था मौके पर पहुंच कर तत्काल कार्यवाही करते हुए अभियुक्त 1. राजू पुत्र जगतराम निवासी ग्राम दुर्गापुर थाना कोतवाली जरवा जनपद बलरामपुर को एक पिपिया जिसमें 10 लीटर अवैध नाजायज कच्ची शराब के साथ श्री भगवती प्रसाद आदर्श जनजातीय विद्यालय थाना को० जरवा जनपद बलरामपुर से गिरफ्तार किया गया तथा थाना स्थानीय पर क्रमशः मु०अ०सं० 81/22 धारा 60(1) Ex. Act पंजीकृत कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
1- राजू पुत्र जगतराम निवासी ग्राम दुर्गापुर थाना
कोतवाली जरवा जनपद बलरामपुर

बरामदगी का विवरणः
एक पिपिया में 10 लीटर अवैध नाजायज कच्ची शराब।

गिरफ्तार करने वाली टीम
1-का० श्रीकांत निराला
2.का० सूरज सिंह

error: Content is protected !!