हनुमान जी की मूर्ति स्थापना एवम् तीन दिवसीय जागरण कार्यकम का हुआ भव्य शुभारंभ

ज्ञानेश्वर बरनवाल देवरिया यूपी फाइट टाइम्स न्यूज।

देवरिया जनपद के देसहीं ब्लाक में स्थित ग्राम सभा चकिया,भटनीदादन में हनुमान जी की मुरती स्थापना हेतु निकाली गई कलश यात्रा हेतिमपुर नगर पंचायत छोटी गंडक नदी घाट पर वैदिक मंत्रों द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना करके के बाद कलश यात्रा विभिन्न ग्राम सभा से होते हुए चकिया के लिए प्रस्थान किया। इसमें बड़ी संख्या में कुंवारी लड़कियों, महिलाएं, बच्चे, नौजवानो और सम्मानित जनप्रतिनिधियों के साथ ढोल नगाड़े ,गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा का आरंभ चकिया से होते हुए भटनी दादन, मुडेराचन्द, बरमेहिया, हेतिमपुर होते विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए चकिया के लिए प्रस्थान किया। बीच बीच जय श्री राम के नारों के साथ जयघोष के साथ साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं कलश यात्रा मे शामिल घोड़े और हाथी, गाजे बाजे के साथ भारी संख्या में मोटर साइकिल और गाडियां भी शामिल रही।

कलश यात्रा को देखने के लिए जगह-जगह चौराहों पर भीड़ बढ़ती गई प्रशासन की टीम अपने तरफ से पूरा सहयोग की । तीन दिवसीय कार्यक्रम में मूर्ती स्थापना और कथा का आयोजन होगा ।मूर्ति स्थापित कराने में मुख्य रूप से बालगोविंद गुप्ता, रणजीत सिंह, जसवंत सिंह, विजय शर्मा, विरेंद शुक्ला, रामनेत सिंह,रमेश सिंह, वशिष्ठ शुक्ला, गोविंद शर्मा, मारकांडे गुप्ता, अशोक सिंह,रामदास, अभय,लक्ष्मीनारायण, सुमिरन सिंह सहित समस्त ग्रामवासीयों कलश यात्रा मे शामिल रहे ।

error: Content is protected !!