सांसद को शिक्षित रोजगार गारंटी एक्ट बनवाने हेतु दिया ज्ञापन ,नीतू वर्मा

रिपोर्ट अंसार हुसैन

झांसी जनपद में आज अनुराग शर्मा सांसद को जनहित में हम मतदाताओं के द्वारा एक कच्चा प्रारूप लिखित रूप से ज्ञापन के माध्यम से आपको प्रेषित कर रहे है । भारत को स्वतंत्र हुए 75 वर्ष व भारत के संविधान को लागू हुए 72 वर्ष हो चुके है भारत की संसद को ही यह अधिकार है की वह भारत की जनता के हित में समय समय पर नए कानूनों का निर्माण किए गए है वर्तमान में भी आपकी सरकार के द्वारा बहुत से कानून जनता के हित में बनाएं गए है जिसके लिए हम भारत के मतदाता ऋणी हैँ ।
महोदय जी एक बार फिर भारत की शिक्षित युवा पीढ़ी आपसे अपेक्षा करती है की भारत में शिक्षित बेरोजगारों की बढ़ती जनसंख्या भारत को गरीबी की ओर, और भारत की विकास में बाधा बन रही हैं । भारत के मतदाताओ के परिवार की आर्थिक स्थिति को दूर करने के लिए व शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार दिलाने के लिए शिक्षित रोजगार गारंटी एक्ट बनाने की आवश्यकता है और यह कानून आप और आपकी सरकार बना सकती हैं यह हमें आप पर पूर्ण विश्वास है आप पर इस अधिनियम को बनवाने के लिए संसद में आवाज और बिल केस करके कानून बनाएंगे जिस से भारत में शिक्षित बेरोजगारी को पूर्णतः समाप्त किया जा सकता है इसी आशा के साथ आप माननीय जी को ज्ञापन समर्पित हैं इस आशय साथ की आप लोकसभा के माध्यम से बिंदुवार विषयों पर चर्चा कर शिक्षित रोजगार गारंटी एक्ट बनाएं महोदय जी हम मतदाताओं ने एक कच्चा लिखित प्रारूप तैयार किया है जिसे आप अधिनियम बनाकर कानून का रूप देने की कृपा करें हम भारत के मतदाता आपके सदा ऋणी रहेंगे

भारत की शिक्षित बेरोजगारों के लिए शिक्षित रोजगार गारंटी कानून को बनवाने के लिए हम भारत के मतदाता ज्ञापन देने के लिए शामिल हुए

विजय कुमार कर्ण ,नीतू वर्मा, अनिल कुमार जगदीश सिंह राजपूत, शिरोमणि सिंह ज्ञापन देने में शामिल रहे

error: Content is protected !!