पं0 दीनदयाल उपाध्याय जन्मषताब्दी पर राज्य स्तरीय सीनियर महिला प्राइजमनी हॉकी प्रतियोगिता का भव्य शुभारम्भ

रिपोर्ट अंसार हुसैन

झांसी   वर्ष 2022-23 में खेल निदेशालय,उ0प्र0 लखनऊ के निर्देशानुसार क्षेत्रीय खेल कार्यालय, झॉसी के तत्वाधान में पं0 दीनदयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी वर्ष के अवसर पर दिनांक 09 से 14 दिसम्बर, 2022 तक मेजर ध्यानचन्द स्पोर्ट्स स्टेडियम, झॉसी पर आयोजित हो रही राज्य स्तरीय सीनियर महिला प्राइजमनी हॉकी प्रतियोगिता का शुभारम्भ आज दिनांक 09.12.2022 को मुख्य अतिथि-जुनैद अहमद मुख्य विकास अधिकारी  झॉसी एवं विषिष्ट अतिथि-उप जिलाधिकारी झॉसी निधि बंसल के आतिथ्य में किया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम प्र0 क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी सुरेश बोनकर द्वारा अतिथियों को बुके भेटकर स्वागत किया। स्वागत की कड़ी में उप क्रीड़ा अधिकारी- राजेश कुमार सोनकर व  सुनील कुमार द्वारा संजीव सरावगी अध्यक्ष क्रीड़ा भारती, डॉ0 रोहित पाण्डेय निदेशक माउण्ट लिट्राजी पब्लिक स्कूल,  प्रभात सक्सेना महामंत्री बुन्देलखण्ड सेवा मण्डल, मेजर एस. द्रविड़,  संजय गौतम प्रतियोगिता निदेशक हॉकी उ0प्र0 एवं अन्य अतिथिगणों को बैज अंलकृत कर अभिवादन किया। तदोपरान्त मुख्य अतिथि  द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता विधिवत् उदघाटन की घोषणा करते हुये अपने आर्शिवचन से खिलाड़ियों को अभिसिंचित करते हुये ’’अपने उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन हेतु प्रेरित किया’’। उक्त कार्यक्रम के तारतम्य में प्र0 क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी द्वारा प्रतियोगिता सम्बन्धी संक्षिप्त जानकारी प्रस्तुत की गयी। प्रतियेागिता में उत्तर प्रदेश की कुल 17 टीमें प्रतिभाग करने हेतु उपस्थित हो गयी है, जो इस प्रकार हैं-चित्रकूटधाम’बॉदा’, मिर्ज़ापुर, बस्ती, अलीगढ़, मेरठ, आगरा, प्रयागराज, आजमगढ़, अयोध्याजी, वाराणसी, लखनऊ, कानपुर, मुरादाबाद, सहारनपुर, बरेली, गोरखपुर, मेजबान-झॉसी।
    आज खेले गये मैच के परिणाम इस प्रकार रहेः-
  1. आजमगढ़ व मुरादाबाद के मध्य ख्ेाले गये मैच में आजमगढ़ 1-0 गोल से विजयी रही।
  2. चित्रकूटधाम’बॉदा’ व देवीपाटन’गोण्डा’ के मैच में देवीपाटन’गोण्डा’ टीम के प्रतिभाग न करने के कारण चित्रकूटधाम’बॉदा’ मण्डल की टीम को वॉक ओवर मिला।
  3. पं0 दीनदयाल उपाध्याय जन्मषताब्दी पर राज्य स्तरीय सीनियर महिला प्राइजमनी हॉकी प्रतियोगिता का भव्य शुभारम्भ।
  4. रिपोर्ट अंसार हुसैन
  5. आजमगढ़ व मुरादाबाद के मध्य ख्ेाले गये मैच में आजमगढ़ 1-0 गोल से विजयी रही।
  6. चित्रकूटधाम’बॉदा’ व देवीपाटन’गोण्डा’ के मैच में देवीपाटन’गोण्डा’ टीम के प्रतिभाग न करने के कारण चित्रकूटधाम’बॉदा’ मण्डल की टीम को वॉक ओवर मिला।
  7. लखनऊ व प्रयागराज के मध्य ख्ेाले गये मैच में लखनऊ 11-0 गोल से विजयी रही, जिसमें सर्वाधिक कु0 मनीषा पटेल ने 5 गोल किये।
  8. झॉसी व आगरा के मध्य ख्ेाले गये मैच में झॉसी 2-0गोल से विजयी रही, जिसमें कु0 शिवानी जादव व कु0 आरती देवी 1-1 गोल किया।
  9. अलीगढ़ व अयोध्याजी के मध्य ख्ेाले गये मैच में अयोध्याजी 2-0 गोल से विजयी रही।
  10. सहारनपुर व मेरठ के मध्य ख्ेाले गये मैच में मेरठ 5-0 गोल से विजयी रही, जिसमें सर्वाधिक कु0 पायल रावत ने 2 गोल किये।
  11. बस्ती व बरेली के मध्य ख्ेाले गये मैच में बस्ती 10-0 गोल किये, जिसमें सर्वाधिक कु0 सुनैना सोनकर ने 03 हैट्रिक सहित 09 गोल किये।
  12. वाराणसी व कानपुर के मध्य ख्ेाले गये रोचक मैच में दोनों ही टीमें 1-1 गोल से बराबरी पर रही। कानपुर की कु0 अंजली ने 01 गोल व वाराणसी की ओर से कु0 विभा ने 01 गोल किया।
  13. मैचों के निर्णायक के रूप में सुनीता कुमारी झॉसी, संतोष सिंह लखनऊ, ताजमुल्ल एच.जैदी मेरठ, रश्मि सिंह बलरामपुर, रूपेन्द्र सिंह झॉसी, जावेद खांन झॉसी, सैय्यद अली झॉसी, मधु आगरा, गौतम मिर्जापुर रहे।
  14. कार्यक्रम संचालक- आसमा खांन एवं राजेश कुमार सोनकर उप क्रीड़ा अधिकारी।
  15. आभार- सुरेश बोनकर, प्र0 क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी झॉसी।
  16. अन्त में प्र0 क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी द्वारा मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, गणमान्य नागरिकों, पत्रकार बन्धुओं, चिकित्सा/पुलिस दल का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर गजानन खानवलकर, ब्रजेन्द्र यादव वरिष्ठ क्रिकेटर, पूजा कुमारी हॉकी प्रशिक्षिका उरई, विकास वैंध्या जिम ट्रेनर, शैलेन्द्र कुमार व क्षेत्रीय खेल कार्यालय, झॉसी का समस्त स्टाफ आदि उपस्थित रहे।
  17. झॉसी व आगरा के मध्य ख्ेाले गये मैच में झॉसी 2-0गोल से विजयी रही, जिसमें कु0 शिवानी जादव व कु0 आरती देवी 1-1 गोल किया।
  18. अलीगढ़ व अयोध्याजी के मध्य ख्ेाले गये मैच में अयोध्याजी 2-0 गोल से विजयी रही।
  19. सहारनपुर व मेरठ के मध्य ख्ेाले गये मैच में मेरठ 5-0 गोल से विजयी रही, जिसमें सर्वाधिक कु0 पायल रावत ने 2 गोल किये।
  20. बस्ती व बरेली के मध्य ख्ेाले गये मैच में बस्ती 10-0 गोल किये, जिसमें सर्वाधिक कु0 सुनैना सोनकर ने 03 हैट्रिक सहित 09 गोल किये।
  21. वाराणसी व कानपुर के मध्य ख्ेाले गये रोचक मैच में दोनों ही टीमें 1-1 गोल से बराबरी पर रही। कानपुर की कु0 अंजली ने 01 गोल व वाराणसी की ओर से कु0 विभा ने 01 गोल किया।

मैचों के निर्णायक के रूप में सुनीता कुमारी झॉसी, संतोष सिंह लखनऊ, ताजमुल्ल एच.जैदी मेरठ, रश्मि सिंह बलरामपुर, रूपेन्द्र सिंह झॉसी, जावेद खांन झॉसी, सैय्यद अली झॉसी, मधु आगरा, गौतम मिर्जापुर रहे।
कार्यक्रम संचालक- आसमा खांन एवं राजेश कुमार सोनकर उप क्रीड़ा अधिकारी।
आभार- सुरेश बोनकर, प्र0 क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी झॉसी।


अन्त में प्र0 क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी द्वारा मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, गणमान्य नागरिकों, पत्रकार बन्धुओं, चिकित्सा/पुलिस दल का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर गजानन खानवलकर, ब्रजेन्द्र यादव वरिष्ठ क्रिकेटर, पूजा कुमारी हॉकी प्रशिक्षिका उरई, विकास वैंध्या जिम ट्रेनर, शैलेन्द्र कुमार व क्षेत्रीय खेल कार्यालय, झॉसी का समस्त स्टाफ आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!