डॉ संदीप सरावगी ने बहन को जीवन भर दायित्व निभाने का दिया वचन

रिपोर्ट अंसार हुसैन

संघर्ष सेवा समति व कलर्स ब्यूटी पार्लर के सहयोग से बहन पूजा का किया गया श्रृंगार, उपहार देकर किया विदा

झांसी,संघर्ष सेवा समिति संस्थापक/अध्यक्ष वरिष्ठ समाज सेवी डा. संदीप सरावगी मानव सेवा के लिए प्रतिबद्ध है। डा. संदीप सरावगी द्वारा हजारों बहनों को पॉलिसी देकर उनका जीवन सुरक्षित करने का कार्य हो, या कोरोना काल से लेकर अब तक सैकड़ों लोगों को राशन देने का कार्य, या शिक्षा एवम खेल में प्रोत्साहन के लिए आर्थिक सहयोग, या असहाय बुजुर्ग माताओं व बहनों के आंसू पोंछने जैसे अनेकों कार्य किए गए। संघर्ष सेवा समति व कलर्स ब्यूटी पार्लर लगातार आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की सैकड़ों बहनों को उनके विवाह अवसर पर निःशुल्क दुल्हन श्रृंगार व उपहार देकर उनकी जीवन रक्षा का दायित्व निभा रहे हैं । इसी में क्रम बहन पूजा रायकवार पिता देशराज रायकवार निवासी बराटा (बड़गांव), परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण, बहन पूजा के विवाह अवसर पर कलर्स ब्यूटी पार्लर संचालक रूपेश कुदरिया, पत्नी रचना कुदारिया व बेटी तान्या गुप्ता ने बहन पूजा का निःशुल्क दुल्हन श्रृंगार किया। इसके पश्चात संघर्ष सेवा समिति कार्यालय पर दुल्हन बनी बहन पूजा के डा. संदीप सरावगी ने पैर पखारे व उपहार दिया। इसके पश्चात डा. संदीप सरावगी ने बहन पूजा के संपूर्ण जीवन सुरक्षा का संकल्प लिया। इस मौके पर संघर्ष सेवा समिति से जिलाध्यक्ष अजय राय, महेंद्र रजक, सुशांत गेंडा, राजू सेन, बसंत गुप्ता, संदीप नाम देव, राकेश अहिरवार, अविनाश पॉल, अंजली दत्ता व बिटिया वेनवी आदि सदस्य मौजूद रहे।

error: Content is protected !!