डा. संदीप सरावगी के मुख्य आतिथ्य में अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस मनाया गया

रिपोर्ट अंसार हुसैन

कोई भी एक दूसरे से श्रेष्ठ और निम्न नहीं यह मानवाधिकार दिवस हमें बताता है डॉ. संदीप सरावगी

झांसी में अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार संगठन द्वारा संघर्ष सेवा समिति कार्यालय एस एम टावर झोकन बाग में मानव अधिकार दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मा. संदीप सरावगी जी (वरिष्ठ समाजसेवी अध्यक्ष संघर्ष सेवा समिति, मंडल अध्यक्ष उद्योग व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश) व विशिष्ट अतिथि मा. अवधेश निरंजन (प्रदेश संयोजक मानव अधिकार संगठन,बुंदेलखंड अध्यक्ष अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा)एवं मा. दिलीप चौरसिया जी (पूर्व जिला अध्यक्ष युवा रजिस्ट्रेशन एसोसिएशन)व रणबीर वर्मा जी प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्वांचल प्रभारी कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर वीके निरंजन ने की कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डा. संदीप सरावगी ने अपने उद्बोधन में कहा कि मानव अधिकारों का हनन परिवार से लेकर समाज देश व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नहीं होना चाहिए

समानता हमें एक दूसरे में लानी होगी हमें सभी वर्गों में एकरूपता लानी होगी मानव अधिकार संगठन क्षेत्र में अहम भूमिका निभा रहा है, हम प्रदेश अध्यक्ष जिला अध्यक्ष के आभारी हैं जिन्होंने आज हमें इस कार्यक्रम में अतिथि के रुप में बुलाया।

विशिष्ट अतिथि मा. अवधेश निरंजन व दिलीप चौरसिया ने कहा कि हमें समाज में समानता लाने के लिए एवं मानव सेवा किसी भी क्षेत्र में कहीं भी कर सकते हैं इसके विभिन्न माध्यम है। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में प्रदेश अध्यक्ष महोदय ने उपस्थित जनसमूह को बताया कि 10 दिसंबर 1948 को को संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा संविधान में इस दिन को मानव अधिकार दिवस घोषित किया गया।

जिसमें जनमानस को मूलभूत आवश्यकताएं रोटी कपड़ा और मकान मिल सके एवं समाज की असमानता को दूर किया जा सके, इस तरह के संगठनों के कार्य करने से लोगों को अपने अधिकार तो पता है अपितु अपने कर्तव्यों की जानकारी नहीं है। इसके लिए एक सशक्त राष्ट्र निर्माण के लिए हमें अपने अधिकारों के साथ कर्तव्यो की जानकारी भी होना चाहिए। संघर्ष सेवा समिति कार्यालय में उपस्थित मानवाधिकार संगठन के समस्त पदाधिकारी व समस्त सदस्यों को डॉ. संदीप सरावगी द्वारा शॉल उड़ाकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में सर्वश्री शिरोमणि शर्मा जी प्रदेश उपाध्यक्ष श्री पीके खत्री जिला उपाध्यक्ष श्रीमतीअमिता राज यादव जिला महामंत्री संजय तिवारी राष्ट्रवादी बुंदेलखंड उपाध्यक्ष, बुंदेलखंड प्रभारीश्री मधुकर निरंजन दादा एडवोकेट रोमेश अग्रवाल एडवोकेट एडवोकेट राहुल शर्मा एडवोकेट हिमांशु सक्सेना इंजीनियर वीके निरंजन विनोद पटेल जी,राहुल छोटू पटेल पिपरा व संघर्ष सेवा समिति की ओर से जिलाध्यक्ष अजय राय, महेंद्र रजक, बसंत गुप्ता, सुशांत गेंडा, राजू सेन सहित समस्त सदस्य मौजूद रहे।


कार्यक्रम का संचालन जिला अध्यक्ष कुंवर वीरेंद्र निरंजन ने किया एवं आभार बुंदेलखंड सचिव श्री राजेश पटेल जी ने व्यक्त किया।

error: Content is protected !!