हम ना थकेंगे हम ना रुकेंगे गोमती माँ को साफ़ करके रहेंगे

रामकिशोर यादव लखनऊ ब्यूरो चीफ

लखनऊ: आज दिनांक 11 दिसम्बर 2022 लगभग दो दर्जन से अधिक स्वयं सेवको ने गोमती नदी की तलहटी से लगभग 3 कुंटल कचरा तथा सैकड़ों की संख्या में देवी-देवताओं की मूर्तियां निकालकर लगातार गोमती नदी सफाई अभियान का 235वाँ रविवार पूर्ण किया। स्वच्छ पर्यावरण आंदोलन सेना गोमती नदी सफाई अभियान को लेकर आज प्रातः 6:00 बजे झूलेलाल पार्क गोमती नदी तट पर पहुंचकर नदी के अंदर से कचरा निकालने का कार्य आरंभ कर दिया था ।

कृपा शंकर वर्मा जी के नेतृत्व में गोमती नदी की तलहटी तथा गोमती नदी के बाहरी तट से कूड़ा कचरा सड़े गले कपड़े ठोस अपशिष्ट पदार्थ इत्यादि बड़ी मात्रा में एकत्रित किया गया। लगभग 2 घंटे तक गोमती नदी की सफाई करने के बाद स्वयं सेवक कृपा शंकर वर्मा रणजीत सिंह, आनंद वर्मा सरिता जयसवाल शांति देवी राकेश सोनकर ललित कुमार कश्यप रिंकू सिंह आंनद वर्मा कुलदीप जोशी भुवन पांडेय राजेश जोशी सार्थक जोशी शिवराज राम कुमार बाल्मीक सुशील श्रीवास्तव मोहम्मद सलमान जे पी गुप्ता इत्यादि ने हनुमान सेतु निकट झूलेलाल पार्क गोमती नदी की तलहटी से कचरा कूड़ा सड़े गले कपड़े इत्यादि को निकालकर कर गोमती नदी को प्रदूषण से मुक्त करने का संकल्प लिया तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी से पूरे लखनऊ में गोमती नदी की तलहटी को साफ कराने की पुरजोर मांग की। श्रीमान संपादक महोदय स्वच्छ पर्यावरण आदोलन सेना लखनऊ अपने इस अनूठे कार्य से लखनऊ की जनता को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना चाहती है।

error: Content is protected !!