डर के मारे सहमें छोटे-छोटे दुकानदारों पर पड़ा रोजी रोटी का संकट

ज्ञानेश्वर बरनवाल देवरिया।

यूपी फाइट टाइम्स न्यूज़ देवरिया जनपद के हेतिमपुर बाजार सहित देवरिया रोड ,भटनी दादन,बरवामीरछापर ,नौतन हथियागढ़,पकड़ीविरभद्र में आज लगातार 4 दिन से छोटे दुकानदार दुकान बंद कर के ईश्वर की आराधना कर रहे है कि कोई सेल टैक्स अधिकारी न आ जाए और जीएसटी के दायरे में पकड़ न ले जाए। हालांकि जीएसटी की दायरा 20 लाख से ऊपर के सालाना टर्न ओवर की है। अगर कोई दुकानदार 20 लाख से ऊपर एक साल में टर्न ओवर करता है तो उसे जीएसटी के दायरे में रजिस्ट्रेशन कराना होता है। परन्तु देवरिया के पथरदेवा विधानसभा में बड़े व्यापारी तो दूर, छोटे- छोटे फुटकर दुकानदार फुटपाथ पर बेचने वाले अधिकारियों के डर के मारे दुकान बंद कर ईश्वर से अपने जान बचाने की गुहार लगा रहे है। जो कि कोरोना से भी खतरनाक होने की चर्चा पूरे क्षेत्र में गुंज रही है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सरकार के द्वारा प्रदेश में यह हप्ते भर का अभियान चलाया गया है। जो बड़े व्यापारियों के खिलाफ चल रहे है। परन्तु इसका असर छोटे -छोटे दुकानदारों पर इस कदर पड़ रही है। जिनकी रोजी रोटी चलाना मुश्किल साबित हो रहा है।

error: Content is protected !!