रक्तदान महादान इससे बड़ा कोई कोई नहीं पुण्य का काम: डॉ संदीप सरावगी

रिपोर्ट अंसार हुसैन

लायंस क्लब झाँसी सेंटेनियल व अमर उजाला के संयुक्त तत्वावधान में जिला चिकित्सालय झाँसी में आयोजित रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान में शामिल हुए वरिष्ठ समाज सेवी डॉ संदीप सरावगी, लायंस क्लब पदाधिकारी, सदस्य व अन्य लोग। सर्वप्रथम जिला चिकित्सालय में रक्तदान के लिए वहां मौजूद डॉक्टरों व स्टाफ द्वारा रक्तदाता डॉ संदीप सरावगी, लायंस क्लब पदाधिकारी, सदस्य व अन्य लोगों का चिकित्सीय परीक्षण किया गया। इसके पश्चात रक्तदाता बने समाज सेवी डॉ संदीप सरावगी, लायंस क्लब सदस्य व अन्य लोग। रक्तदाता डॉ संदीप सरावगी ने कहा कि रक्तदान एक ऐसा पुण्य है जिसे आप अपने जीवन में दूसरा कुछ भी कर लें, उसके जितना पुण्य दूसरे से नहीं कमा सकते। यदि आपकी वजह से किसी की जिन्दगी बचती है तो इससे बढ़कर आपके लिए और क्या हो सकता है।

प्रत्येक व्यक्ति को अपने संपूर्ण जीवन में रक्तदान करना चाहिए। लायंस क्लब के वक्ताओं ने रक्तदान पर प्रकाश डालते हुए इसको स्वयं के स्वास्थ्य के लिए लाभकारी व दूसरे ज़रूरतमंद लोगो के लिए जीवनरक्षक बताया।

लायंस क्लब द्वारा रक्तदाता समाजसेवी डॉ. संदीप सरावगी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। लायंस क्लब शिविर में क्लब अध्य्क्ष लायन अमित अग्रवाल, सचिव लायन नवीन श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष लायन गोल्डी श्रीवास्तव, पूर्व मंडल सचिब लायन संजय सिंह, पूर्व मंडल कोषाध्यक्ष लायन हरबिंदर सिंह चिब, लायन अभिषेक चतुर्वेदी, लायन राहुल खरे , लायन संदीप सरावगी, लायन मनीष मेहेर, लायन सुमित खरे, आदि सदस्य उपस्थित रहे।

लायन नवीन श्रीवास्तव सचिव द्वारा समस्त रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया गया।

error: Content is protected !!