भैंसौली स्वास्थ्य केंद्र में फार्मासिस्ट दे रहा विभाग को चुनौती घर मे बैठकर करता आराम सीएमओ ने दिए जांच के निर्देश

फतेहपुर से राजेश गौतम की रिपोर्ट

देवमई फतेहपुर
स्वास्थ्य केंद्र भैंसौली की लचर व्यवस्था देख कर ग्रामीण व मरीज बेहद परेशान हैं फार्मासिस्ट सतेंद्र त्रिवेदी का रवैया इन दिनों चरम सीमा पर है घर में बैठकर आराम करना पुराना खेल है फार्मासिस्ट स्वास्थ्य विभाग को इन दिनों जमकर चुनौती दे रहा है

15 दिनों में या फ़िर कहे महीनों में या फिर सप्ताह में एक दो बार बार स्वास्थ्य केंद्र में आना मरीजों के लिए मुसीबत बन गया है जिससे ग्रामीण क्षेत्र के मरीज बेहद परेशान हैं सरकार से तनख्वाह घर में बैठकर फार्मासिस्ट इन दिनों लेने का काम कर रहा है स्वास्थ्य केंद्र भैंसौली में फार्मासिस्ट की कुर्सी खाली है और मरीज दवा का इंतजार करते नजर आए जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है कभी कभी फार्मासिस्ट की जगह दूसरे कर्मचारी काम करते हैं हालांकि फार्मेसिस्ट सतेंद्र त्रिवेदी ने भी बयां किया कि कोई अवकाश नहीं मिलता है हम नहीं आए घर में हैं जबकि रविवार को सरकार के निर्देश पर स्वास्थ्य मेला लगता फिर भी फार्मासिस्ट का स्वास्थ्य केंद्र भैंसौली में न आना बड़ा सवाल उठता है कि अपनी तरफ से घर में बैठकर आराम फरमाना सरकार के निर्देश को ठुकराने का काम कर रहा है जैसे ही इस मामले में पीएचसी स्वास्थ्य केंद्र देवमई प्रभारी जेपी वर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि फार्मासिस्ट सतेंद्र त्रिवेदी पूर्व में देवमई स्वास्थ्य केंद्र में तैनात थे यहां से तबादला होकर भैंसौली स्वास्थ्य केंद्र में गए इनका क्या रवैया है यह मालूम नहीं कहकर पीएचसी प्रभारी ने अपना पल्ला झाड़ लिया

error: Content is protected !!