जेल में विशाल चिकित्सा का किया आयोजन

मदनपाल सिंह की रिपोर्ट

शाहजहांपुर जेल में बंदियों को जेल के बाहर जिला चिकित्सालय अथवा केजीएमयू/पीजीआई आदि उच्च् चिकित्सकीय संस्थानों में भेजे जाने के सुरक्षा चुुनौतियों से भरपूर व खर्चीले कार्य से बचने के लिए तथा अधिकाधिक बंदियों को त्वरित बेहतर चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराए जाने के लिए जेल में ही विशाल चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया।


इस चिकित्सा शिविर में स्त्री व प्रसूति रोग, हड्डी रोग,ह्रदय रोग, नेत्र रोग, सामान्य चिकित्सा व होम्योपैथिक चिकित्सा व परामर्श बंदियों को दिया गया। तथा मौके पर ही निशुल्क दवायें भी उपलब्ध कराई गई।


इस चिकित्सा शिविर में डाक्टर केसी वर्मा, ह्रदय रोग विशेषज्ञ व फिजिशियन, डाक्टर सरोज कुमार, हड्डी रोग विशेषज्ञ, डाक्टर प्रपात कुमार, नेत्र रोग विशेषज्ञ, डाक्टर रितु रस्तोगी, स्त्री रोग विशेषज्ञ, डाक्टर गोपेश्वर कुमार, होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी, डाक्टर नरेंद्र पाल,डाक्टर शिविर शास्त्री व फार्मासिस्ट केएम सिंह ने भाग लिया तथा अपने अपने विषय क्षेत्र से संबंधित बंदियों की बीमारियों का परीक्षण व परामर्श दिया। परामर्शित दवायें बंदियों को तत्काल मौके पर ही उपलब्ध कराई गई।


इस शिविर से 250 बंदियों ने परामर्श व चिकित्सा प्राप्त कर लाभ उठाया। कई बंदी जो बाह्य चिकित्सा संस्थान भेजे जाने में विलम्ब के कारण चिकित्सा सुविधा से वंचित थे। वह सभी चिक्त्सा सुविधा उपलब्ध हो जाने से अत्यंत प्रसन्न थे।

error: Content is protected !!