लाखों की गबन मामले में मनरेगा पीओ सहित पांच पर प्राथमिकी दर्ज

कई रोजगार सेवक भी आ सकते हैं कार्यवाही के जद में : सूत्र

यूपी फाइट टाइम्स
अजमेर आलम

गौनाहा / प्रखंड के मनरेगा विभाग में लाखों की गबन का मामला प्रकाश में आया है जिसको लेकर विभागीय आदेश पर मनरेगा पीओ महम्मद नक्की हशन, लेखापाल ऋषि कुमार, कंप्यूटर ऑपरेटर जय प्रकाश पड़ित, शशि कुमार ,चंदन कुमार, विकास कुमार सहित पांच लोगों पर गौनाहा थाने में बुधवार को कांड संख्या 254 /2022 दर्ज किया गया है। विदित हो कि जिला मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी कृष्णा दत सिंह ने थाना को दिए आवेदन में लिखा है कि चौदह पंचायतो के पंचायत रोजगार सेवकों से प्राप्त निकासी रिपोर्ट के अनुसार गलत भुगतान की राशि इक्कीस लाख चौबीस हजार तथा जांच प्रतिवेदन में पैतीस से चालीस लाख सरकारी राशि गबन होने की संभावनाएं ब्यक्त की गई है। जांच पदाधिकारी द्वारा निष्कर्ष में इस तथ्य का उल्लेख किया गया है कि सुनिश्चित ढंग से राशि सही लाभुकों के खाते में नही भेजकर , किसी अन्य जिला के लोगों की बैंक खाते में भेजी जाती रही और यह प्रक्रिया जानबूझकर बार-बार दुहराई जाती रही है। वही मनरेगा पीओ महम्मद नक्की हशन से इस संदर्भ में बात करने का अनेकों बार प्रयास किया गया लेकिन उनका फोन बंद पाया गया। सूत्रों के अनुसार अभी कई पंचायत रोजगार सेवक भी इस कार्यवाही के जद में आ सकते हैं। क्योकि इतने दिनों से आखिर क्यों और किस कारण से इतना बड़ा मामले को दबा कर रखा गया था।।

error: Content is protected !!