संवाददाता राधेश्याम गुप्ता
दिनांक 14 अगस्त, 2020
बलरामपुर। वरिष्ठ कोषाधिकारी, बलरामपुर विनोद कुमार ने बताया कि शासन के निर्देश के क्रम में सभी पेंशनर अपना जीवित प्रमाण-पत्र आॅनलाइन जमा कर सकते है। कोषागार बलरामपुर से पेंशन प्राप्त करने वाले सभी सम्मानित पेंशनर अपना आधार कार्ड बैंक पासबुक टी0एस0 नम्बर या पी0पी0ओ0 नम्बर के साथ किसी नजदीकी सुविधा केन्द्रों/साइबर कैफे इत्यादि केन्द्रों पर जाकर वहाँ डिजीटल लाइफ सर्टिफिकेट जनरेट कर सकते है। वहाँ से प्राप्त जीवित प्रमाण-पत्र में अपना हस्ताक्षर, आधार कार्ड नम्बर, बैंक का नाम, पासबुक खाता संख्या टी0एस0 नम्बर आदि अंकित करके जवइत/नचण्दपबण्पद पर ई-मेल कर दे, उन्हें पुनः कोषागार या बैंक में जीवित प्रमाण पत्र नहीं देना होगा। एक वर्ष तक पेंशन उनके खाते में जाती रहेगी और कोविड-19 की आपदा से भी बचाव होगा।