हाई वोल्टेज ट्रांसफॉर्मर के सटे बना आंगनबाड़ी केंद्र पदाधिकारी मौन,आखिर जिम्मेदार कौन?

धनंजय पाण्डेय की रिपोर्ट

कुशीनगर जनपद के सुकरौली ब्लाक क्षेत्र के अन्तर्गत शिव की नगरी सेंदुआर गांव में मुख्य मार्ग पर स्थित विद्युत ट्रांसफार्मर में 11000 वोल्टेज का विधुत केवल आया हुआ है । जिससे गांव में विधुत सप्लाई की जाती है । इसी विद्युत ट्रांसफार्मर के बिल्कुल सटे सरकार के योजना के तहत ग्राम प्रधान राजेश्वर सिंह ने आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण कराया है । यह नवनिर्मित आंगनबाड़ी केंद्र विधुत ट्रांसफार्मर के बिल्कुल सटे संचालित होने पर इसमें पढ़ने वाले छोटे-छोटे नौनिहाल बच्चों के लिए कभी भी खतरा बन सकता है।

इसी नवनिर्मित केंद्र के ठीक सटे गांव के नाली के लिए बहुत बड़ा गड्ढा खोदा गया है । जिसमें नाली का गन्दा पानी इकट्ठा होता है और गन्दे पानी के सड़ने से बदबू फैलता है । ऐसी दशा में यह बरसात के दिनों में करेंट होने से छोटे बच्चों के लिए विशेष खतरा बन सकता है। इस संगीन मामले को लेकर सम्बन्धित विभाग के अधिकारी व कर्मचारीगण आंखे मूंद रखी है। जिससे गांव के साथ- साथ क्षेत्र में यह चर्चा का विषय बना हुआ है कि कहीं विभाग के कर्मचारी व ग्राम प्रधान की मिलीभगत तो नहीं ।

error: Content is protected !!