ऑटोमेटिक सिग्नल प्रणाली से लैस हुआ बांदा शहर का बाबूलाल चौराहा

banda

ऑटोमेटिक सिग्नल प्रणाली से लैस हुआ बांदा शहर का बाबूलाल चौराहा

संवाददाता यूपी फाइट टाइम्स बांदा

बांदा शहर के बाबूलाल चौराहे के सुंदरीकरण के लिए किए जा रहे प्रयासों के साथ-साथ आज एक ऑटोमेटिक सिंगल प्रणाली का कार्य पूर्ण रूप से संपन्न हुआ। ट्रैफिक कंट्रोल सिग्नल के तहत यातायात की व्यवस्था को संभालने का एक उचित माध्यम मिल गया है अब जनता को ट्रैफिक नियमों  का पालन करना होगा इस विषय में यातायात निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि आज से आटोमेटिक सिग्नल प्रणाली का शुभारंभ हो चुका है अतर्रा रोड से एवं रोडवेज एवं  कालूकुआं से आने वाला पुल के नजदीक से आने वाले वाहनों को 60_60 सेकंड रोका जाएगा वहीं दूसरी ओर अमर टॉकीज चौराहा और ईदगाह से आने जाने वाले वाहनों को 30- 30 सेकंड रोका जाएगा जिससे आने जाने वालों को सिंगल को देखकर अपने अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान करना होगा सिग्नल की जो अनदेखी करेगा उसको चालान के तहत जुर्माना  देना होगा। यातायात निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने अपनी टीम को सिंगल को देखने के लिए चौराहे पर तैनात कर दिया है और लोगों को सही दिशा में सही समय पर जाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं
बता दे की बांदा शहर के लिए यह बहुत बड़ा प्रयास है आजकल लोगों ने लखनऊ कानपुर जैसी बड़ी सिटी में इस सिग्नल का प्रयोग किया है और अपना सफर जाम रहित संपन्न किया है। इस स्वचालित सिग्नल को देखकर के बांदा की जनता में बहुत उल्लास एवं खुशी है लोग इसका प्रयोग करने भी लगे हैं और निर्विरोध यातायात एवं जाम के झाम से मुक्ति मिलने की बात कर रहे हैं। बांदा वालों जाम के झाम से मुक्ति मिलेगी ऐसा जनता का कथन है।

error: Content is protected !!