बदायूं 16 फरवरी भारतीय किसान यूनियन टिकैत के आवाहन पर भारत बंद

भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी ने घूम-घूम कर किसानों को भारत बंद करने के लिए आवाहन किया एक दिन पूर्व भी भारतीय किसान के मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना द्वारा तैयारी शुरू कर दी गई थी आज पहली बार बड़े ही असली भारत बंद का नजारा दिखाई दियाअपर जिलाधिकारी रेनू सिंह ने भारतीय किसान यूनियन के मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना जिला अध्यक्ष रमाशंकर शंखधर वसदर तहसील अध्यक्ष अर्जुन सिंह जिला उपाध्यक्ष ठाकुर अजय पाल सिंह तहसील उपाध्यक्ष कैसर अली मंडल उपाध्यक्ष चौधरी सौदान सिंह को बुलाकर वार्ता की सभी नेताओं ने कहा हमारा शांति प्रिय तरीके से विरोध प्रकट किया जा रहा है हम कोई ऐसा काम नहीं करेंगे जिससे प्रशासन या जनता के लिए परेशानी पैदा हो आज हमारा कार्यक्रम गांव की ओर है किसानों से आवाहन किया गया है वह एक दिन हड़ताल पर रहेंगे इस अवसर पर मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना ने कहा जिस तरह प्रधानमंत्री जी हट धर्मी हिटलरशाही करने से बाज आए निहत्ते अन्नदाताओं पर आंसू गोला छोड़कर गोली चलाकर डरा नहीं सकते दिल्ली जाना कोई अपराध नहीं है हमारी बात सुनें समस्या का निराकरण करना सरकार का कर्तव्य है

सरकार चुनी हुई है राजशाही तानाशाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे बातचीत के रास्ते बात होनी चाहिए हमारी मांगों को पूरा किया जाए एम एस पी लेकर रहेंगे किसानों का कर्ज माफ होना चाहिए दिल्ली आंदोलन के दौरान किसानों पर लगे मुकदमे वापस होना चाहिए स्वामीनाथ का सी 2टू फिफ्टी फॉर्मूला को लागू किया जाए मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना ने कहा आज भारत बंद शांतिपूर्वक तरीके से किया गया है इस अवसर पर जिला अध्यक्ष रमाशंकर शंकधार ने कहा हमारी रणनीति तय सिसौली में कल होगी जैसे ही राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत का फरमान जारी होगा हम दिल्ली के लिए कूच कर जाएंगे उन्होंने कहा चौधरी राकेश टिकैत से संपर्क में है यह आंदोलन किसानों का देशव्यापी है सभी की मांगे एक ही है इस आंदोलन से किसी की दूरी नहीं है बदायूं के कई गांव में मिला-जुला असर दिखाई दिया उझानी के नगर अध्यक्ष चंद्र मोहन वर्मा महिला प्रकोष्ठ की नसरीन बेगम नगर अध्यक्ष बदायूं के हारून गौश तेजराम मौर्य हरचरण लाल वर्मा भीमसेन राजपूत शीशपाल राजपूत अर्जुन सिंह सहित दर्जनों बदायूं भी पहुंचे दोपहर बाद राजेश सक्सेना मंडल प्रवक्ता अपने गांव के लिए रवाना हो गए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!