बहराइच: शहरों में मैरिज हाल चल रहे नियम के विपरीत

बहराइच से अनुज जयसवाल की रिपोर्ट

मैरिज हाल के मालिक लोगों से वसूल रहे बुकिंग के लाखों रुपये

बहराइच शहरों में बने मैरिज हाल पूरे नियमों के विपरीत चल रहे है इन मैरिज हालों में न तो कोई भी नियम है और न ही कोई कानून।ये मैरिज हालों के मालिकों की मनमर्जी युक्त चल रहे हैं जिससे ये अपनी जेब गर्म कर रहे हैं और इन्हें किसी से कोई मतलब नही होता है कि इससे शहरोंवासियों को इससे कोई असुविधा तो नही हो रही है ये तो अपनी मनमर्जी युक्त कार्य करते रहते हैं और अपने अपने मैरिज हालों को चला रहे हैं। शहरों में बने मैरिज हालों को कोई भी नियम कानून के रूप में नही चलने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है लेकिन इनके मालिक तो अपनी मौज मनाते हुए देखे जा रहे हैं जिस और आलाधिकारियों को इस ध्यान देना चाहिए जबकि मैरिज हालों नियम के चार्ट तो बनाये गए हैं लेकिन इनका पालन स्वयं मैरिज हालों के मालिक ही नही कर रहे हैं सब अपनी मौज में पड़े हुए हैं शहरों में संचालित मैरिज हाल काफी अत्यधिक रेटों पर संचालित होते हुए देखे जा रहे हैं जबकि इनके रेटों पर भी जांच होनी चाहिए जो इतने अत्यधिक रेटों पर अपने मैरिज हालों को चला रहे हैं और मन मर्जी के पैसे वसूल रहे हैं जबकि इनके रेटों में जांच होना चाहिए जिससे मैरिज हाल के मालिक लोगों की जेब से अत्यधिक वसूली न कर सके और लोगों को राहत की सांस मिल सके इस प्रकार की स्थिति होने से शहरों में मैरिज हाल के मालिकों के भाव काफी खराब देखे जा रहे है हाजरों से लाखों रुपये तक शहरों के मैरिज हाल लोगों से वसूलते हुए देखे जा रहे हैं इस प्रकार की गहन समस्या के सम्बंध में शहरवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है जब ये मैरिज हाल के मालिक लाखों रुपये अपने मैरिज हाल के बताते है तो लोगों के होश उड़ जाते हैं जिससे लोंगो में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है तब उनकी मैरिज हाल बुक हो पाता है वही इस से शहरवासियों के मैरिज हाल को उच्चाधिकारियों द्वारा जांच कराई जाए

error: Content is protected !!