बृजमनगंज/महराजगंज। बृजमनगंज थानाध्यक्ष संजय दूबे द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0- 148/20, धारा- 302 भादवि0 में वांछित अभियुक्त लक्ष्मण सहानी पुत्र स्वर्गीय बुद्दिराम निवासी कानापार थाना बृजमनगंज महराजगंज जो अपनी सगी बहन का गलादबा कर हत्या करने का आरोपी था। जिसे धानी बाजार बृजमनगंज के पास से मंगलवार की सुबह करीब 7 बजे गिरफ्तार कर लिया गया। इस संबंध में थानाध्यक्ष संजय दुबे ने बताया कि अभियुक्त लक्ष्मण सहानी पुत्र स्वर्गीय बुधराम साहनी निवासी ग्राम कानापार के खिलाफ हत्या की धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे न्यालय चालान किया गया,जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
रिपोर्ट-इमरान खान (जिला विशेष संवाददाता)