रिपोर्ट-सूरज सागर
बरेली /आंवला-एसडीएम आंवला साहब से रामदास पुत्र धनीराम निवासी ग्राम ढकिया ने अपने खेत पर चकरोड डलवाने की शिकायत की रामदास ने बताया कि कुछ वर्ष पहले मेरे खेत को गांव के तालाब से होकर एक चकरोड जाता था जिसको दबंग लोग राम बहादुर पुत्र रामपाल चंद्रपाल पुत्र बाबू राम ज्वाला सिंह पुत्र हेमराज हीरालाल पुत्र दुलीराम ने चकरोड काट लिया है रामदास ने बताया कि उसको खेत पर ट्रैक्टर इंजन लाने लेजाने में बहुत बड़ी परेशानियों का सामना उठाना पड़ता है फसल खेत में सूख रही है खेत में जाने को रास्ता नहीं बचा हम इन लोगों से कहते हैं रास्ता दे दो तो हमें बदले में गालियां मिलती हैं और रास्ता देने को भी मना करते हैं आज हमने एसडीएम साहब को चकरोड डलवाने के संबंध में शिकायती पत्र दिया है हम आशा करते हैं कि एसडीएम साहब हमारे खेत को रास्ता जरूर निकलवा देंगे।