जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गोवंश संरक्षण संवेदीकरण कार्यशाला का हुआ आयोजन

संवाददाता यूपी फाइट टाइम्स बांदा

बांदा, 28 अगस्त 2023

बांदा जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल की अध्यक्षता में निराश्रित गोवंश संरक्षण संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन लगातर आयोजित किया जा रहा है जिसमें आज की कार्यशाला में कमासिन ब्लाक एवं बबेरू ब्लाक के सभी प्रधान एवं सचिव तथा ब्लॉक एवं जिलास्तर के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

इस दौरान कार्यक्रम में विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति के बबेरू ब्लाक एवं कमासिन ब्लाक के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे। लगातार बैठक कार्यक्रम में जिलाधिकारी के द्वारा लगातार निराश्रित गोवंश को लेकर सक्रिय कार्य किये जा रहे हैं जो की बहुत ही सराहनीय कार्य है। बांदा में पहली बार कोई जिलाधिकारी लगातार सभी प्रधानों की बैठक ले रहे हैं जिसमे ब्लॉक स्तर पर प्रधानों के बीच समन्वय बनाकर कार्य करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल के द्वारा जिले में किसी क्षेत्र में ज्यादा गोवंश होने के कारण उसे हॉटस्पॉट घोषित किया गया है तथा बहुत जल्द हॉटस्पॉट क्षेत्र से गोवंश हटा लिए जाएंगे ऐसा आश्वासन दिया गया।


इस दौरान कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी बबेरू, खंड विकास अधिकारी बबेरू, अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र, संबंधित क्षेत्रों के पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारी, ग्राम प्रधान तथा सचिव एवं विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति के जिलाध्यक्ष महेश प्रजापति व तहसील बबेरू से तहसील अध्यक्ष प्रभंजन कुमार गुप्ता व सभी पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!