FATEHPUR- महिला शिकायतकर्ता को धमका रहा दबंग दरोगा, महिला ने एसपी से लगाई गुहार

महिला शिकायतकर्ता को धमका रहा दबंग दरोगा, महिला ने एसपी से लगाई गुहार

यूपी फाइट टाइम्स
ठा. अनीष रघुवंशी

फतेहपुर– भले ही सूबे की मुखिया योगी आदित्यनाथ महिला सुरक्षा के बड़े-बड़े दावे करते हो और महिलाओं को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने की बात करते हो पर यहां उनकी कुर्सी पर बैठे कुछ अफसर उनके आदेशों को ठेंगा दिखाते हैं ।
जानकारी के मुताबिक ताजा मामला फतेहपुर जनपद के किशनपुर थाना क्षेत्र के महावतपुर असहट गांव का है जहां कुछ दिन पूर्व आंगनवाड़ी कार्यकर्ती लक्ष्मी देवी ने दबंग कोटेदार धीरज कुमार की पोषाहार हड़पने की शिकायत की थी जिसके बाद दबंग कोटेदार ने शिकायतकर्ता महिला के साथ अभद्रता की और गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी जिसके बाद शिकायतकर्ता महिला लक्ष्मी देवी ने पुलिस को तहरीर देते हुए आरोपी पर कार्यवाही की मांग की थी लेकिन किशनपुर थाने पर तैनात दरोगा सूर्यभान आरोपी पर इस तरह मेहरबान हुआ कि आरोपी पर कार्रवाई करने के बजाय महिला पर ही सुलह समझौते का दबाव बनाने लगा महिला के तैयार न होने पर महिला को ही फर्जी मुकदमों में फंसा देने की धमकी देने लगा जिसके बाद पीड़ित महिला ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर आरोपी कोटेदार व दबंग दरोगा पर कार्यवाही की मांग की है शिकायतकर्ता लक्ष्मी देवी ने बताया कि ग्राम पंचायत में महोली के डेरा केंद्र में पिछले 5 महीने से मिलने वाला पोषाहार कोटेदार द्वारा गमन कर दिया गया है जिसकी शिकायत मैंने उच्च अधिकारियों से की थी जिसके बाद कोटेदार ने मुझे गाली गलौज की बात जान से मारने की धमकी दी जिस पर मैंने स्थानीय थाने में आरोपी कोटेदार पर कार्यवाही की मांग की थी पर किशनपुर थाने में तैनात दरोगा सूर्यभान आरोपी की तरफदारी कर रहा है और मुझे गाली गलौज कर थाने से भगा दे रहा है और मुझ पर समझौते का दबाव बना रहा है समझौता न करने पर फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रहा है ।
अब ऐसे में सोचने वाली बात है की अगर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महिला सुरक्षा की कमान ऐसे दबंग दरोगा को सौंपने लगे तो महिला सुरक्षा कहां से हो पाएगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!