जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा परीक्षा केन्द्रों का किया गया निरीक्षण

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा परीक्षा केन्द्रों का किया गया निरीक्षण

(शुचितापूर्ण परीक्षा सम्पन्न कराने के दिए निर्देश)

रिपोर्ट दिलीप भटट गोन्डा।

  *गोन्डा।*   जिलाधिकारी डाॅ0 उज्ज्वल कुमार एवं पुलिस अधीक्षक संतोष मिश्रा ने उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज द्वारा सम्पन्न कराई जा रही हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा को सकुशल, नकलविहीन एवं सुचितापूर्ण पूर्वक सम्पन्न कराने के लिए परीक्षा केन्द्रों पर औचक निरीक्षण किया तथा परीक्षा केन्द्रों पर लाइव मॉनिटरिंग के लिए लगाए सीसीटीवी कैमरों एवं कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया।
 जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने सोमवार को जीआईसी इंटर कॉलेज, गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज रेलवे कॉलोनी, कस्तूरबा बालिका विद्यालय रेलवे कालोनी तथा जिगर मेमोरियल इंटर कालेज में पहुंचकर चल रही परीक्षा का जायजा लिया। परीक्षा केन्द्रों पर डीएम व एसपी ने सीसीटीवी कन्ट्रोल रूम का भी निरीक्षण तथा केंद्र व्यवस्थापकों को आवश्यक निर्देश दिए। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने प्रधानाचार्यों, केन्द्र व्यवस्थपकों एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए कि वे डबल लाॅक की सुरक्षा मानक अनुरूप सुनिश्चित कराएं तथा यह देखें कि प्रश्न पत्र हर हाल में गोपनीय रहें।
 उन्होंने केन्द्र व्यवस्थापक एवं तैनात स्टैटिक मजिस्ट्रेट को यह भी निर्देश किया कि परीक्षा में नकल पर रोक लगाने तथा परीक्षा की शुचिता, पवित्रता, गुणवत्ता एवं विश्वसनीयता बनाये रखने के लिये उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम-1998 के प्राविधानों के तहत प्रभावी कार्यवाही करें। उन्होंने आगाह किया कि यदि कहीं भी सामूहिक नकल अथवा किसी भी प्रकार की अनियमितता पाये जाने पर केन्द्र व्यवस्थापक एवं सम्बन्धित लोगों पर इन प्राविधानों के तहत कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!