FATEHPUR- पीस कमेटी की बैठक कर डीएम व एसपी ने दिया भाईचारे का संदेश, दंगाइयों पर कार्रवाई के निर्देश

पीस कमेटी की बैठक कर डीएम व एसपी ने दिया भाईचारे का संदेश, दंगाइयों पर कार्रवाई के निर्देश

यूपी फाइट टाइम्स
ठा. अनीष रघुवंशी

फतेहपुर– किशनपुर कस्बे में होली के दिन रंग लगाने को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया था जिसके बाद दोनों पक्षों की ओर से कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और फिर मामला पर और गर्म हो गया फिर लोग एक दूसरे के जान के प्यासे हो गए तब भारी पुलिस बल मौके पर लगाया गया
जानकारी के मुताबिक किशनपुर कस्बे में हुए विवाद के बाद से माहौल गर्म हो गया था जिसे शांत कराने के लिए जिले के आला अधिकारियों के समेत बड़े उच्च अधिकारियों के भी हाथ पैर फूल गए और इस पूरे बवाल में जहां एक दर्जन से अधिक लोग घायल हुए तो वहीं करीब आधा दर्जन पुलिसकर्मी जख्मी हो गए लेकिन मामला शांत होता नहीं दिख रहा था भारी पुलिस बल चप्पे-चप्पे पर लगाया गया जिसके बाद मामला कुछ ठंडा हुआ लेकिन रविवार को पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी ने लोगों के साथ थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक कर भाईचारे का संदेश दिया पीस कमेटी की बैठक में दोनों ही पक्ष के कई लोगों के साथ-साथ दोनों पक्ष के प्रतिनिधि भी रहे इस दौरान पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी ने लोगों को आपसी भाईचारे का संदेश देते हुए कहा कि आप लोग शांति व्यवस्था बनाए रखें खून खराबा ना करें साथ ही पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिन्होंने भी दंगा फैलाने का काम किया है उन पर कठोर कार्यवाही की जाएगी उन्हें किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने यह भी कहा कि कुछ ऐसे भी लोगों के नाम कार्यवाही हो गई है जिनका दूर-दूर तक इस पूरे बवाल से कोई मतलब नहीं है अगर ऐसा हुआ है तो जांच कर उनका नाम हटाया जाएगा वहीं पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कुल मिलाकर थाना क्षेत्र में अब तक जितने भी हिस्ट्रीशीटर हैं उनके कॉल रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं अगर उन्होंने इस दंगे को भड़काने का काम किया है तो उन पर भी कठोर कार्यवाही की जाएगी वही जिला अधिकारी अपूर्व दुबे ने कहा कि कोविड-19 अब तक धूमधाम से त्योहार मनाने का जो समय आया था उस पर उपद्रवियों ने जिस प्रकार से माहौल को खराब किया है वह किसी भी हाल में बक्से नहीं जाएंगे साथ ही कहा कि इस पूरे मामले की जांच की जा रही है जांच में अगर पुरानी रंजिश को लेकर यह बवाल किया गया है तो उन लोगों को चिन्हित कर उनके ऊपर कठोर कार्यवाही की जाएगी वही जिले के आला अधिकारियों की मौजूदगी में दोनों पक्ष के जनप्रतिनिधियों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर गले मिले और सारे गिले-शिकवे भूल जाने की बात कही और दोनों पक्षों के साथ नगर में फ्लैग मार्च कर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की इस दौरान जिला के आला अधिकारियों ने दोनों प्रतिनिधियों को यह भी कहा कि जो भी लोग इस दंगा में शामिल थे जिनकी गिरफ्तारी अभी तक नहीं हुई है उनको पकड़वाने का काम आप लोग करेंगे कुल मिलाकर हुए अब तक के दंगे नहीं 17 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और अन्य की तलाश की जा रही है ।
वही इस मौके पर जिले के आला अधिकारियों समेत कई गांव के ग्राम प्रधान ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि दोनों पक्ष के जनप्रतिनिधि वाह सत्ताधारी पार्टी के नेता समेत क्षेत्र के गणमान्य लोग हुआ तमाम पत्रकार बंधु मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!