डीएम ने वृद्धावस्था पेंशन के लाभार्थियों का आधार प्रमाणीकरण एवं सीडिंग कराने के दिए निर्देश

डीएम ने वृद्धावस्था पेंशन के लाभार्थियों का आधार प्रमाणीकरण एवं सीडिंग कराने के दिए निर्देश।

रिपोर्ट दिलीप भटट गोन्डा।

गोन्डा। जिलाधिकारी डाॅ0 उज्ज्वल कुमार ने राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजनान्तर्गत पेंशनरों का शत प्रतिशत आधार प्रमाणीकरण एवं सीडिंग कराने के निर्देश समस्त उपजिलाधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, अधिशाषी अधिकारियों को दिए हैं।
जिलाधिकारी ने बताया है कि राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजनान्तर्गत लाभार्थियों का आधार प्रमाणीकरण की समीक्षा में प्रगति कम पाई गई है। तत्कम में प्रमुख सचिव समाज कल्याण उ0प्र0 द्वारा आधार प्रमाणीकरण की दैनिक तथा साप्ताहिक प्रगति से शासन को अवगत कराते हुये शत-प्रतिशत आधार प्रमाणीकरण एवं सीडिंग कराये जाने के निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने बतारया कि ऑनलाइन पोर्टल http://sspy.up.gov.in पर पुराने आवेदक पोर्टल पर अपना मोबाइल नम्बर को दर्ज कराते हुये अपने आधार को ऑनलाइन सत्यापित करें। इसके लिए आवेदकों को समाज कल्याण विभाग की वेबसाइट पर Select Pension Scheme>Old Age Pension>Bank Account Number>Enter Registration Number>New Mobile Number>Send OTP>Enter OTP>Captcha Code Here>SUBMIT ऑप्शन पर जाकर क्लिक कर आवेदन सबमिट करना होगा। उन्होंने सभी संबन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अपने अधीनस्थ कर्मियों की जिम्मेदारी तय करते हुए अभियान के रूप में आधार प्रमाणीकरण की कार्यवाही कराएं तथा एक सप्ताह में प्रमाणीकरण की आख्या जिला समाज कल्याण अधिकारी के माध्यम से उन्हें उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!