FATEHPUR- पीने के पानी की त्राहि-त्राहि ग्रामीण हुए आक्रोशित

पीने के पानी की त्राहि-त्राहि ग्रामीण हुए आक्रोशित। पानी की टंकी से खेतों में सिंचाई के लिए जीन फैली पाई गई
पानी टंकी पहुंच कर आधा सैकड़ा ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन
अमौली फतेहपुर बिकास खंड मुख्यालय से 300 मीटर दूर बल्देवगढ़ पाठशाला के पास बनी पानी टंकी को विभागीय कर्मचारियों ने कागजी कार्यवाही में खराब दिखा दिया जबकि मौके पर निरीक्षण करने में टंकी के दो नलकूप सुचारू रूप से चल रहे हैं और उनसे खेतों में सिंचाई की जा रही है कस्बा अमौली मानेपुर कुमहारनपुर सरहन बुजुर्ग अहिरन पुर बरमपुर सहित लगभग 5 किलोमीटर दूरी तक के कई ग्राम पंचायतों में टंकी से पीने का पानी पहुंचता था जो लगभग 1 सप्ताह से नहीं पहुंच पा रहा है ग्रामीण क्षेत्रों में तो लगभग साल भर पानी सप्लाई बाधित है ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादातर हैंडपंप भी खराब पड़े हैं जिसके कारण ग्रामीणों को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है वहीं विभागीय कर्मचारी नलकूप ख़राब होने का हवाला देकर ग्रामीणों से पीछा छुड़ाने का प्रयास करते रहे

जबकि चल रहे 2 नलकूपों से खेतों की सिंचाई होते देखी गई आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि उनका बिल जमा होने के बाद भी पीने की पानी की किल्लत झेलनी पड़ रही है जबकि अधिकारीगण बजट ना होने की बात बताकर अपना पल्ला झाड़ रहे है अधिकारियों ने बताया कि लोगों का वर्षों से बिल जमा नहीं है जबकि ग्रामीणों के पास हाल ही के अक्टूबर माह तक की बिल रसीदें मौजूद मिले प्रदेश में राम राज्य की सरकार के चलते जनता बूंद बूंद पानी के लिए त्रस्त हो तथा अधिकारी खेतों में पानी देकर पैसे की वसूली करें आखिर यह कहां का न्याय है इस विषय में उप जिलाधिकारी बिंदकी से बात की गई जिन्होंने मामले को जल्द ही संज्ञान में लेने की बात कर जल्द ही पानी की समस्या का समाधान करवाने का आश्वासन दिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!