FATEHPUR- यमुना नदी में दो सहेलियां डूबी एक की मौत एक को गोताखोरों ने बचाया

यमुना नदी में दो सहेलियां डूबी एक की मौत एक को गोताखोरों ने बचाया

यूपी फाइट टाइम्स
ठा. अनीष रघुवंशी

फतेहपुर। किशनपुर थाना क्षेत्र के गाजीपुर घाट में यमुना नदी में स्नान करने गई दो सहेलियां नदी में डूब गई जिसमे बाद लड़कियों को डूबता हुआ देख ग्रामीणों ने एक को बचा लिया जबकि एक की डूबकर दर्दनाक मौत हो गई ।
जानकारी के मुताबिक किशनपुर थाना क्षेत्र के गाजीपुर ग्राम पंचायत के मजरे चदनापुर गांव की रहने वाली दो नाबालिक सहेलियां रविवार की सुबह घर से चारा लेने के लिए खेत गई हुई थी जहां वह चारा लेकर वापस आ रही थी तो उसी दौरान वह दोनों यमुना स्नान करने लगी जिसमें इंद्रमति नहाते नहाते गहरे पानी में चली गई और डूबने लगी जिसके बाद पास में स्नान कर रही दूसरी लड़की मीता देवी ने इंद्र मति को बचाने के लिए भरपूर प्रयास किया जिसमें इंद्रमति तो बच गई लेकिन मीता देवी की डूबकर दर्दनाक मौत हो गई जिसके बाद इंद्रमती ने चीख-पुकार शुरू कर दी तभी यमुना के किनारे बाढ़ का लुफ्त उठा रहे लोगों को चीख-पुकार सुनाई दी जिसके बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी घटना की जानकारी मिलते ही खागा उप जिला अधिकारी मनीष कुमार व किशनपुर थाना अध्यक्ष संजय तिवारी मौके पर पहुंचे और स्थानीय गोताखोरों की मदद से लापता लड़की की तलाश शुरू की गई जिस के करीब 2 घंटे बाद मीता देवी मृत अवस्था में पाई गई बताया जा रहा है कि रविवार की सुबह चदनापुर गांव के रहने वाले देवनाथ की 15 वर्षीय पुत्री मीता देवी व प्रेमचंद की 6 वर्षीय पुत्री इंद्रमती दोनों जानवरों के लिए चारा लेने जंगल गई हुई थी जहां वह यमुना के किनारे चारा रखकर यमुना स्नान करने लगी उसी दौरान इंद्रमती स्नान करते करते गहरे पानी में चली गई और डूबने लगी इंद्रमती को डूबता हुआ देख मीता देवी ने उसको बचाने का प्रयास किया जिसमें इंद्र मति की जान तो बच गई लेकिन मीता देवी की डूबकर दर्दनाक मौत हो गई वहीं घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में चीख-पुकार शुरू हो गई और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है वही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।
वही घटनास्थल पर पहुंचे खागा उप जिला अधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के चंदना पुर गांव की रहने वाली दो लड़कियां सुबह गाजीपुर घाट में यमुना स्नान करने गई हुई थी जिसमे एक लड़की डूबने लगी जिसके बचाने के प्रयास में दूसरी लड़की ने जान गवा दिया जबकि पहले से डूब रहे लड़की की जान बच गई वही मृतक लड़की के शव को पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!