नौतनवा/प्रेम को इजहार करने का एक रूप देश प्रेम भी होता हैं गुड्डू खानमहराजगंजआकाश अग्रहरिवैलेंटाइन डे आने में अभी पूरे 24 घण्टे बचे हैं पर उसकी खुमारी अभी से सर चढ़कर बोलने लगा है इस वैलेंटाइन डे के पूर्व आज नौतनवा स्थित बचपन ए0 प्ले स्कूल व ए0वी0 इंटरनेशनल स्कूल ने वैलेंटाइन डे को पश्चिमी सभ्यता को त्याग कर नए कलेवर व नई थीम प्यार बाटते चलो पर बड़े ही धूम-धाम के साथ मनाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड्डू खान व विशिष्ट अतिथि के रूप में नौतनवा नगर पालिका की पूर्व अध्यक्ष नायला खान ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को मनमोहक बना दिया।कार्यक्रम का सफल व रोचकता से परिपूर्ण संचालन स्कूल की डायरेक्टर *मिस अंजली* ने सफलता पूर्वक किया।कार्यक्रम का आगाज मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ तत्तपश्चात अतिथियों ने पुलवामा शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया कार्यक्रम में नंन्हे-मुंन्हे बच्चो ने रंगारंग देशभक्ति कार्यक्रम प्रस्तुत कर अतिथियों की वाह वाही लूटी।इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने बताया कि “मैं स्कूल के प्रबंधतंत्र को बधाई देना चाहता हूँ कि वैलेंटाइन डे को देश प्रेम की थीम पर मनाया, प्रेम को इजहार करने का एक रूप देश प्रेम भी होता हैं,प्यार ही ऐसा संदेश देता है जिसके कारण दो दिलो के बीच की दूरियां भी खत्म हो जाती है और आपसी भाचारा व सदभाव बढ़ता है। वही नायला खान ने कहा कि “यह जरूरी नही कि प्रेम का इजहार पश्चिमी सभ्यता को अपनाकर ही किया जाय जो जवान दिन रात एक कर देश की सीमा की रक्षा करते है वह देश प्रेम हर प्रेम से बड़ा ही कहलाता हैं।इस अवदर पर स्कूल के प्रबंधक वीरेन्द्र तिवारी,बन्टी पाण्डेय,सिमरन, श्वेता,प्रतिभा,राजेन्द्र जाय0,मोनिका, आदर्श, प्रियांशू,संदीप,जकी,प्रमोद पाठक,राजकुमार गौड़,गौतम जोशी,योगिता जोशी,डॉ0 डी0यन0