पत्रकार को देख इंचार्ज प्रधानाध्यापक अनिरुद्ध शर्मा हुए आग बबूला

मिष्ठान की जगह वितरित किए गए दो दो रुपए वाले पारले-जी बिस्कुट

बदायूं ब्रेकिंग न्यूज़=

बदायूं से ब्यूरो चीफ नरेश पाल

बदायूं जिले के विकासखंड जगत के ग्राम पंचायत कथरा खगेई के संविलियन विद्यालय के इंचार्ज प्रधानाध्यापक अनिरुद्ध शर्मा द्वारा पत्रकारो से की गई अभद्रता।
आपको बता दें ग्राम कथरा खगेई ध्वजारोहण के बाद अनिरुद्ध शर्मा द्वारा बच्चों को पारले जी बिस्कुट वितरित किए गए इस पर जब ई0प्र0अ0 अनिरुद्ध शर्मा से कारण जानना चाहा कि मिष्ठान वितरण का आदेश होने के बाद भी आपके द्वारा बिस्कुट क्यों बांटे जा रहे हैं,जिसका उल्लेख कंपोजिट ग्रांट की निर्देश पुस्तिका में भी है,तो उनके द्वारा कहा गया कि विद्यालय में वीडियो बनाने की अनुमति नहीं है,और पत्रकार का मोबाइल छीनने लगे।
आपको बता दें कि प्रत्येक जगह मिष्ठान का वितरण किया गया हैं ।जबकि कथरा खगेई के संविलियन विद्यालय में मिष्ठान की जगह दो दो रुपए के पारले जी बिस्कुट वितरित किए जा रहे हैं।छात्रों से बात करने पर बताया कि कभी भी मिष्ठान वितरण नही किया जाता है।

मध्याह्न भोजन में मीनू के हिसाब से भोजन वितरण नहीं किया जाता है बच्चों को भरपूर भोजन भी नहीं दिया जाता है।
शाशन का स्पष्ट निर्देश है कि राष्ट्रीय पर्वों पर विद्यालय में जनप्रतिनिधि एव सभ्रांत लोगों को आमंत्रित किया जाए,परंतु अनिरुद्ध शर्मा द्वारा किसी को भी नही बुलाया गया।एस0एम0सी0 अध्यक्ष व ग्राम प्रधान विद्यालय में मौजूद नही थे।

इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी जगत से बात हुई तो उन्होंने बताया कि मामला मेरे संज्ञान में नहीं है और मैं इस संबंध में बात करूंगा।

error: Content is protected !!