कैलाश चौधरी ने ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर सुनी आमजन की समस्याएं, कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को दिलाई भाजपा की सदस्यता

कैलाश चौधरी ने ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर सुनी आमजन की समस्याएं, कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को दिलाई भाजपा की सदस्यता

संसदीय क्षेत्र में पचपदरा विधानसभा के प्रवास के दौरान केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने टापरा, कालूडी, सिणली जागीर, मेवानगर एवं जसोल गांवों का दौरा कर सुनी आमजन की समस्याएं

बालोतरा (बाड़मेर)

संसदीय क्षेत्र के प्रवास के दौरान केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी रविवार को बालोतरा क्षेत्र एवं पचपदरा विधानसभा के दौरे पर रहे। केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने सबसे पहले ग्राम पंचायत टापरा में माता राणी भटियाणी मंदिर में माताजी के दर्शन कर देश-प्रदेश की ख़ुशहाली की प्रार्थना की। टापरा के बाद कैलाश चौधरी ने कालूडी, सिणली जागीर, मेवानगर एवं जसोल सहित अन्य क्षेत्रों के प्रवास के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया। भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता चेनाराम चौधरी के स्वास्थ्य की कुशलक्षेम पूछ कर उनके स्वास्थ्य लाभ की कामना की और आमजन से मुलाकात कर जनसुनवाई के माध्यम से उनकी समस्याओं के निस्तारण का प्रयास किया।

केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने कालूड़ी में महादेव मंदिर, सिणली जागीर में ठाकुर जी के मंदिर, गोगाजी व केर माता मंदिर में पूजा अर्चना कर देश प्रदेश की खुशहाली एवं समृद्धि की कामना की और भोपाजी नवाराम से आशीर्वाद प्राप्त किया। ग्रामीण क्षेत्रों में प्रवास के दौरान स्थानीय आमजन एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी का विभिन्न स्थानों पर स्वागत किया। कैलाश चौधरी ने भी आमजन को केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि चंद्र की मोदी सरकार गांव, गरीब और किसान के हित में काम कर रही है। बीते लगभग आठ साल में मोदी सरकार ने जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के माध्यम से यह प्रयास किया है कि गरीब को किसी के सामने हाथ नहीं फैलाना पड़े। आज खेती की छोटी-छोटी जरूरतों के लिए पीएम किसान सम्मान निधि के तहत सीधे किसानों के बैंक खातों में पैसा भेजा जा रहा है।

कांग्रेसी नेताओं को दिलाई भाजपा की सदस्यता : केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने पचपदरा विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत सिणली जागीर में जुगताराम कासणिया और लाखाराम पालीवाल सहित समाज के कई मौजिज एवं जनाधार रखने वाले पूर्व कांग्रेसी नेताओं व वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाई। इस दौरान पूर्व मंत्री अमराराम चौधरी सहित स्थानीय भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं सहित आमजन उपस्थित रहे। कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का भाजपा परिवार में स्वागत करते हुए कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा राष्ट्रहित एवं जनहित को सर्वोपरि रखने वाली विचारधारा पर आधारित कार्यकर्ताओं की पार्टी है। इसमें सभी कार्यकर्ताओं को समान रूप से आगे बढ़ने के अवसर मिलते हैं। यह भाजपा ही है जहां एक बूथ कार्यकर्ता भी अपनी मेहनत एवं समर्पण से राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा एक सामान्य गरीब मां का बेटा भी प्रधानमंत्री तक बन सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!