देवीगंज बाजार में डीजे बैंड बाजे के साथ निकला होली का जुलूस होली के पारंपरिक गानों के साथ-साथ बुलडोजर बाबा गाने की रही धूम

👉देवीगंज बाजार में डीजे बैंड बाजे के साथ निकला होली का जुलूस होली के पारंपरिक गानों के साथ-साथ बुलडोजर बाबा गाने की रही धूम

👉कड़ा धाम कोतवाल चंद्रभूषण मौर्य की मुस्तैदी के कारण क्षेत्र में कहीं भी अप्रिय घटना की नहीं मिली शिकायत

✍🏻कौशाम्बी से यूपी फाइट टाइम्स के लिए विशेष संवाददाता पवन साहू की रिपोर्ट

✒️दो वर्षों बाद पुनः इस बार त्योहारों में रौनक देखने को मिल रही है कोरोना काल की पाबंदियों की वजह से दो साल से लोग त्योहारों का लुप्त नहीं उठाने पा रहे थे साथ ही साथ लोग आर्थिक रूप से भी काफी कमजोर हो गए थे इस बार लोगों का व्यापार काफी अच्छा चला जिसकी वजह से त्योहारों में रौनक देखने को मिल रही है क्या बूढ़े क्या बच्चे क्या नौजवान सभी ने इस बार होली का खूब लुफ्त उठाया और ठंडाई शरबत पीकर डीजे बैंड बाजे की धुन में खूब थिरके इस बार की होली पिछले कई दशकों की होली से कुछ अलग देखने को मिली होली के उत्साह के साथ साथ लोगों में इस बार यूपी में बुलडोजर बाबा के नाम से चुनाव के दौरान विख्यात हुए योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने की खुशी भी दिख रही है युवा से लेकर बच्चे बुजुर्गों तक में यह उत्साह देखने को मिल रहा है त्योहारी गानों के साथ साथ प्रमुख रूप से मोदी योगी जिंदाबाद एवं चलेला जब चाँप के बाबा का बुलडोजर भोजपुरी गाने डीजे एवं प्रमुख चौराहों व गलियों में लगाए गये ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!