किशोरी समूह को महिला हिंसा के विरुद्ध एवं शिक्षा के प्रति एक्शन एड (यूनीसेफ) ने किया जाकरुक

राम नरेश गुप्ता की रिपोर्ट

गोण्डा । जिले के विकास खण्ड पण्डरी कृपाल के ग्राम पंचायत रमवापुर में किशोरी समूह का एक दिवसीय मानवाधिकार एवं महिला अधिकार और महिला हिंसा को रोकने हेतु क्षमता वर्धन प्रशिक्षण आयोजित किया गया l एक्शनएड यूनिसेफ द्वारा संचालित नई पहल शिक्षा परियोजना के तहत किशोरियों के सशक्तिकरण के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया l कार्यक्रम की शुरुआत नई पहल शिक्षा परियोजना के जिला समन्वयक राकेश कुमार ने इस कार्यशाला की शुरुआत में सभी से परिचय संस्था एवं कार्यक्रम एवं उद्देश्य के बारे में बताया l उसके बाद सभी किशोरियों को एक साथ जुड़ कर कार्य करने हेतु गतिविधि कराई गई l सभी को कार्यशाला के उद्देश्य व अंतर्राष्टीय मानव अधिकार दिवस व मानव अधिकार के बारे में एवं महिला हिंसा के बारे में बताया उसके पश्चात सह जिला समन्वयक अलका सिहं ने किशोरियों को मौलिक अधिकार एवं बाल अधिकारों के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा उन्होंने शिक्षा का अधिकार नि: शुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा अधिनियम 2009 के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 6 से 14 साल तक के बच्चों का शिक्षा प्राप्त करना मौलिक अधिकार है तथा उन्होंने बेटियों को उच्च शिक्षा पाकर सशक्त बनने के लिए प्रेरित किया तथा संवैधानिक मौलिक अधिकार एवं संवैधानिक मौलिक कर्तव्यों के बारे मे विस्तार से जानकारी दी ।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में ब्लाक समन्वयक नूरजहां जी ने ‘ हम हैं किशोरी ‘ गीत करा कर बेटियों को सशक्त बनने के लिए शिक्षा प्राप्त कर आत्मनिर्भर बनने को प्रेरित किया। साथ ही महिला शक्ति मिशन टीम द्वारा महिला सुरक्षा की जानकारी दिया, स्वंय बचाव के तरीके बताया l किशोरियों को नेता नेता चाल बदल एक्टीविटी के माध्यम से सभी को ग्राम बाल संरक्षण समिति व विद्यालय प्रबंधन समिति को मजबूत व सशक्त बनाने के विषय मे बताया एवं हेल्पलाइन नंबर 1098 पर काल कर अपनी सहायता की मांग कर बाल विवाह, बाल श्रम, के खिलाफ 1098 केस की सेवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इसके बाद चाईल्ड प्रोटेक्शन के बारे में जानकारी दी, उसके बाद ग्राम प्रधान जी ने ग्राम पंचायत की योजनाओं के बारे मे जानकारी दिया l उसके बाद किशोरियों वा प्रेरकों को महिला शक्ति मिशन के प्रभारी होली राम के द्वारा सार्टिफिकेट दिलवाया गया l जिला समंवयक राकेश कुमार , सह जिला समन्वयक अलका सिंह , ब्लाक समन्वयक नूर जहां जी , आदि प्रतिभागी उपस्थित रहे ।

error: Content is protected !!