कौशाम्बी
ब्यूरो चीफ आर पी यादव
कौशाम्बी कोखराज :-पुलिस उप निरीक्षक अनिल कुमार मयफोर्स द्वारा एक अभियुक्त इमरान पुत्र अफदर अली निवासी वार्ड नंबर 08 मौलाना आजाद नगर भरवारी थाना कोखराज के कब्जे से एक ही नंबर के 2 अदद कंटेनर up70 जीटी 0250 व 14 भैंस बरामद होने पर स्थानीय थाने पर विभिन्न धाराओं व पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही के बाद अभियुक्त को न्यायालय भेजा गया ।