लाखों के जेवरात और नकदी ले उड़े चोर, दहशत में ग्रामीण

ज्ञानेश्वर बरनवाल देवरिया

देवरिया भाटपार रानी – तहसील क्षेत्र के श्रीरामपुर थाना क्षेत्रान्तर्गत भवानी छापर बजार में चोर इतने बेखौफ हैं कि एक ही दिन में दो घरों में लाखों के जेवरात और नकदी उडा ले गए । मिली जानकारी के अनुसार भवानी छापर बजार निवासी राजु सिंह पुत्र स्व. बेचन सिंह जो की अपने परिवार संग गोरखपुर रहते हैं गांव पर उनकी मां और छोटे भाई व एक छोटे भाई की बहु थे। जो की हर रोज की भांति खाना खाकर अपने कमरे में सो गये। सुबह जब नींद खुली तो पिछे कमरे का हाल देख दंग रह गए वहां छज्जे पर रखा टीन बाक्स गायब था । पिड़ीत के अनुसार छोटी बहू के कमरे का दरवाजा चोरों ने बाहर से कुंडी लगा दी थी वहीं उनकी मां, पत्नी व उनके छोटे भाई की पत्नी का सारा गहना व दस हजार रुपए नकद उस बाक्स के अंदर ही रखा था जो गायब था ।

गांव के लोग को जानकारी होते ही सब लोग खोजबीन शुरू किए तो घर से लगभग पच्चास मिटर दुरी पर खेत में कुछ बाक्स व बिखरा समान दिखा जिसमें गहने व नकदी गायब थे वहीं शराब की खाली बोतलें व कुछ कपड़े भी दिखें । जिससे यह साफ पता लगता है कि चोरों के हौसले कितने बुलंद हैं और उनके अंदर प्रशासन का कितना डर है । दो तरफा बिहार से घिरे होने के बावजूद यहां प्रशासन कितनी सक्रिय है । वहीं बगल के हरेंद्र सिंह के मकान में भी मेन गेट तोड़कर भी चोरों ने तोड़ फोड़ व लुटपाट की लेकिन उनके परिवार के लोगों का मौके पर मौजूद न होने से चोरी हुए सामान का पता नहीं लग सका एक ही रात में दो घरों में चोरी होने से लोगों में भय व्याप्त है वहीं लोग अब प्रशासन पर सवालिया निशान लगाने लगे हैं । स्थानिय लोगों का कहना है कि जबसे बिहार में शराबबंदी हुई है तबसे यहां प्रशासन केवल शराब बिहार में ले जाने वालों पर ही नजर रखती है अभी कुछ महीने पहले ही इनके घर के बगल में ही चोरो ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था जिसका अबतक पता नहीं चला । वहीं चौराहे पर जहां हर रोज चौकी इंचार्ज के साथ ही सिपाही व होमगार्ड की ड्युटी हर रात होती है जहां से लगभग महज साठ से सत्तर मिटर की दुरी पर पर ही दोनो घटनाओं को अंजाम दिया गया।यह एक चर्चा का विषय लोगों में बना हुआ है।

error: Content is protected !!