लखनऊ कमिश्नरेट मैं सड़क हादसे की शिकार हुई दो बच्चियां बेकाबू ट्रक ने कुचला

यूपी फाइट टाइम्स

लखनऊ कमिश्नरेट मैं सड़क हादसे की शिकार हुई दो बच्चियां बेकाबू ट्रक ने कुचला

शुभम यादव
क्राइम रिपोर्टर लखनऊ नगर

लखनऊ विधानसभा 168 मलिहाबाद छेत्र के ग्राम पंचायत जेहटा मॉल रोड पर हुयी दर्दनाक दुर्घटना। घटना करीब 9:30 बजे सुबह की है जेहटा निवासी राजकुमार कनोजिया की दो बेटियां जो की 17 वर्ष तथा 12 वर्ष की नाम रितिका कनोजिया व् ईशा कनोजिया को उनके पिता राजकुमार कनोजिया सड़क किनारे बाइक पे बिठा रहे थे तभी पीछे से मॉल की तरफ से आ रही तेज़ रफ़्तार ट्रक ने दोनों बच्चियों को कुचल दिया। बड़ी बेटी रितिका की मौके पर ही मृत्यु हो गयी तथा छोटी बेटी को काकोरी स्तिथ अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन कुछ समय के पश्चात् उसकी भी मृत्यु हो गयी। ट्रक ड्राइवर मौके से भाग निकला लोगो ने पीछा किया तथा कुछ दूर जाकर उसे पकड़ लिया लेकिन वो कुछ करते उससे पहले ही पुलिस वहां पहुंच गयी और ड्राइवर को अपनी हिरासत में ले लिया। जेहटा निवासी राजकुमार कनोजिया अपने परिवार के साथ अपने ससुर के अंतिम संस्कार में जा रहे थे जो की कल रात स्वर्गवासी हुए थे। स्थानीय लोगो का कहना है की पुलिस काफी देर बाद पहोची मौके पर बल्कि चौकी करीबन 100 मीटर की ही दूरी पर है। लोगो का यह भी कहना है जेहटा छेत्र में भू माफियाओं का केहर बरसता है गरीब किसानो अन्य गरीब पिछड़े लोगो पर और पुलिस सिर्फ तमाशा देखती है। दिन रात यहाँ पीली बालू की खदान चलती है डम्फर तेज़ रफ़्तार से निकलते हैं जिससे जन सामान्य को हमेशा दुर्घटना का खतरा बना रहता है| लोग कंप्लेंट करने से डरते हैं क्यूंकि भू माफियाओं का कहना है पुलिस तथा सरकार उनकी जेब में है। और उसी का शिकार एक बार फिर दो मासूम बच्चियां हुयी। मौके पर पहोचे सपा प्रत्याशी सोनू कनोजिया तथा सांसद कौशल किशोर ने घटना का जायजा लिया तथा परिवार से बात की और उन्हें न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। लेकिन स्थानीय जनता की नाराजगी नेताओं व् पुलिस के खिलाफ साफ़ दिखी क्योंकि जो लापरवाही सरकार तथा पुलिस ने बरती है उसी का नतीजा आज कहीं न कहीं राजकुमार कनोजिया व् उनका परिवार भुगत रहा है। अब सवाल यह है की किसी के दर्द पे नेता अपनी राजनीति करेंगे पुलिस अपना पल्ला झाड़ेगी या एक गरीब परिवार जिसने अपनी दो बच्चियां खोयी हैं उन्हें न्याय मिलेगा और सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सरकार कोई ठोस कदम उठाएगी ताकि आगे कोई परिवार अपनों की बलि ने दे किसी और की लापरवाही की वजह से। स्थानीय लोग भ्रष्टाचार से आहित हो चुके हैं और सरकार से सड़क दुर्घटनाओं पे लगाम लगाने के लिए ठोस कदम चाहते हैं। राजकुमार कनोजिया का कहना है जो आज उनकी बच्चियों के साथ हुआ वो पहले भी हो चूका है कई परिवारों के साथ लेकिन उनकी कभी सुनी नहीं जाती। राजकुमार कनोजिया उनकी पत्नी रंजीता उनका बड़ा बेटा राहुल कनोजिया बड़ी बेटी रितिका कनोजिया माझिली बेटी ईशा कनोजिया व् छोटी बेटी मानवी कनोजिया के साथ जेहटा ग्राम में रहते हैं और एक गरीब परिवार से होने के कारण छोटा मोटा काम करके अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं वो चाहते हैं सरकार उन्हें न्याय दे और ट्रक ड्राइवर को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाय।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!