भारतीय जनता पार्टी लखनऊ महानगर कैसरबाग कार्यालय में गुरुवार को सभी विधानसभाओं के कार्यकर्ताओं की आवाजाही बनी रहे

युपी फाइट टाइम्स

भारतीय जनता पार्टी लखनऊ महानगर कैसरबाग कार्यालय में गुरुवार को सभी विधानसभाओं के कार्यकर्ताओं की आवाजाही बनी रहे

रामकिशोर यादव लखनऊ ब्यूरो चीफ

लखनऊ भारतीय जनता पार्टी लखनऊ महानगर केसर बाग कार्यालय में गुरुवार को सभी विधानसभाओं के कार्यकर्ताओं की आवाजाही बनी रही। लखनऊ महानगर की 6 विधानसभाओं की चुनाव की कमान संभाल रहे महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा लंबी व्यस्तता की थकान के बावजूद प्रसन्न और हलके मूड में नजर आए। पश्चिम विधानसभा प्रत्याशी अंजनी श्रीवास्तव भी कार्यालय पहुंचे और महानगर अध्यक्ष व उपस्थित कार्यकर्ताओं के साथ वोटिंग का रुझान जाना। इस दौरान महानगर मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनीता अग्रवाल, अनुसूचित मोर्चा नगर अध्यक्ष विपिन सोनकर,युवा मोर्चा क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी खुर्शीद आलम पश्चिम विधानसभा सोशल मीडिया प्रमुख जय गुप्ता, दीपू शुक्ला, शिवेंद्र मिश्रा, अंकित गुप्ता, भूमिका कक्कड़, सुधांशु शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
भेंट के दौरान सभी कार्यकर्ता अपनी अपनी विधानसभा का रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत कर रहे थे विगत दिनों किए गए जनसंपर्क, सभाओं और मतदान के समय आम जनता से प्राप्त हो रहे भारी समर्थन व रुझान से उत्साहित थे साथ ही आश्वस्त थे कि भाजपा की जीत पक्की है।
मुकेश शर्मा ने सभी कार्यकर्ताओं का आभार जताते हुए चुनाव में की गई कड़ी मेहनत की प्रशंसा की। दिनभर कार्यालय में व्यतीत करने के उपरांत सांयकाल सपरिवार वृंदावन में बांके बिहारी के दर्शन को जाने की जानकारी प्रदान की।
चुनाव के कारण बेहद व्यस्तता के दिन गुजरने के बाद गुरुवार को प्रत्याशियों ने भी सुकून की सांस ली। किसी ने परिवार के साथ दिन बिताया तो कुछ प्रत्याशी क्षेत्र में भी गए और कार्यकर्ताओं के साथ समय व्यतीत करते हुए उनका आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!