महाराजपुर थाना परिसर में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान एसपी ग्रामीण प्रदुमन सिंह ने बताया कि महाराजपुर थाना पुलिस द्वारा इनामिया वांछित अभियुक्तों की तलाश के दौरान आज महाराजपुर पर पंजीकृत गैंगस्टर एक्ट के वांछित व पच्चीस पच्चीस हजार के इनामी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त गण का एक संगठित गिरोह है जो समाज विरोधी क्रियाकलापों में संलिप्त रहकर अपने एवं अपने गिरोह के सदस्यों के साथ मिलकर आर्थिक एवं भौतिक लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से ट्रकों से जानवरों गोवंश का आयात निर्यात का धन उपार्जन करते हैं। जिनके द्वारा किए गए अपराध से आम जनमानस में इतना भय व्याप्त है कि इनके आतंक के कारण कोई व्यक्ति इनके विरुद्ध गवाही देने को तैयार नहीं होता है। पकड़े गए अभियुक्तों में वसीम खान उर्फ मुन्ना बिहारी पुत्र अकील खान निवासी अंसार नगर जनपद धनबाद उम्र 29 वर्ष तथा मंगल सिंह पुत्र श्रीपाल सिंह निवासी ग्राम शाहजहां थाना हथगांव फतेहपुर का रहने वाला है। गिरफ्तार करने वाली टीम में महाराजपुर थानाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह, उपनिरीक्षक राहुल कुमार, उपनिरीक्षक राहुल शुक्ला, उपनिरीक्षक दीपक कुमार, कांस्टेबल मोहम्मद आशिफ, राम राज रावत, दीपक कुमार सचिन पटेल आदि मौजूद रहे।