नगर पंचायत प्रशासन ने शासन के निर्देश पर कराया रामचरित्र मानस का पाठ

कार्यालय कर्मी पढ़ते दिखे चौपाइयां

संवाददाता पवन साहू

अझुवा कौशाम्बी योगी सरकार सभी जिलों के जिलाधिकारियों को धन उपलब्ध कराकर प्रमुख धार्मिक स्थानों मंदिरों में 22 मार्च से 30 मार्च तक चैत्र नवरात्रि के अवसर पर दुर्गा सप्तशती पाठ एवम रामचरित मानस पाठ कराने को आदेशित किया है सरकार की ओर से नवरात्रि में दुर्गा सप्तशती का पाठ, देवी जागरण,और भजन का आयोजन करा रही है। उसी क्रम में आदर्श नगर पंचायत अझुवा कार्यालय के सौजन्य से नगर पंचायत अझुवा के प्रख्यात मन्दिर राष्ट्रीय राजमार्ग हनुमान मंदिर में रामचरितमानस पाठ का आयोजन वैदिक मंत्रोच्चार के बीच शुरू कराया है नगर पंचायत अझुवा के वरिष्ठ लेखलिपिक साकेत चन्द्र श्रीवास्तव ने बताया मन्दिर को भव्य रूप दिया गया है आज बुधवार सुबह अखंड रामचरितमानस पाठ का आयोजन किया गया जिसका समापन गुरुवार 30 मार्च को होगी रामायण पाठ उपरांत प्रसाद वितरण का कार्यक्रम सम्पन्न होगा_

विदित हो कि नगर पंचायत अझुवा मौजूदा समय भक्ति रस में डूबा हुआ है एक तरफ दीप पैलेस में अयोध्या धाम से आये प्रख्यात बालसंत अनुराग शरण महाराज एवम श्रद्ध्येय इंदुमती रामायणी के मुखारविंद से श्री राम कथा प्रेम यज्ञ और रुद्राभिषेक एवम तमाम धर्मिक झांकियों का आयोजन करवा अमृतमयी वर्षा हो रही है जिसे सुनने और देखने के लिए नगर पंचायत अझुवा एवम आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के नर नारी पहुंचकर दर्शन पूजन श्रवण कर भक्ति रस रूपी पान कर रहे हैं वहीं नगर में ही स्थित हनुमान मंदिर में हनुमत मानस मंडल के पदाधिकारी कार्यकर्ता प्रतिदिन आरती पूजन कर प्रसाद वितरण कर रहे है नगर पंचायत अझुवा क्षेत्र पूर्ण रूप से भक्ति रस में डूबा हुआ है।

error: Content is protected !!