नौतनवा/महराजगंज। नौतनवा थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला ने थाने में तहरीर देकर उनकी लड़की को एक युवक द्वारा बीते मंगलवार को भगा ले जाने का आरोप लगाया है। मामले में नौतनवा पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटी हुई है। इस संबंध में खोरिया बाजार हलका इंचार्ज सूर्य प्रकाश पांडेय का कहना है कि लड़की को बरामद कर मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है। तथा तहरीर के आधार पर दिलीप के खिलाफ धारा 363 व 366 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
रिपोर्ट-मुराद अली (ब्यूरो चीफ महराजगंज)