नौतनवा/महराजगंज। उत्तर प्रदेश में ध्वस्त हुई कानून व्यवस्था को बहाल कराने के लिए प्रदेश में तत्काल राष्ट्रपति शासन लागू करने हेतु सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष मुरली मनोहर राजभर के नेतृत्व में आज दिन सोमवार को राष्ट्रपति को संबोधित एसडीएम नौतनवा प्रमोद कुमार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से मुरली मनोहर राजभर ने बताया कि उत्तर प्रदेश का प्रत्येक जिला दुष्कर्म जैसी घटनाओं से शर्मसार हो रहा है। आम जनता की सुख शांति व अमन चैन दिन प्रतिदिन खत्म होता जा रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार से प्रदेश की कानून व्यवस्था संभल नही रहा है। प्रदेश की मौजूदा सरकार में पिछड़ों, दलितों, अल्पसंख्यकों, महिलाओं व गरीब वंचितों पर हो रहे जुल्म, अन्याय व अत्याचार को रोकने में पूरी तरह विफल साबित हो रही है। जब तक प्रदेश में राष्ट्रपति शासन नही लगेगा इन्हें न्याय नही मिलेगा। इस मौके पर राजेंद्र कुशवाहा, मनोज कुमार वरुण, हरिश्चंद्र राजभर, ब्राम्हानन्द राजभर, गीता सहानी, प्रदीप प्याला, चंद्रदेव राजभर, योगेश राजभर व रोशन अली समेत पार्टी के तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट