नौतनवा/महराजगंज। नौतनवा थाना क्षेत्र के ठूठीबारी रोड से बुधवार की तड़के करीब साढ़े 4 बजे एसडीएम प्रमोद कुमार ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान जंगल से अवैध रूप से कटान कर नौतनवा के तरफ लाया जा रहा ट्रैक्टर ट्राली पर लदा 30 बोटा सागौन की लकड़ी को बरामद कर मौके से तीन व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया है। लकड़ी एवं ट्रैक्टर ट्राली सहित तीनों व्यक्तियों को नौतनवा थाने को सुपुर्द कर दिया गया है। पकड़े गए तीनों व्यक्तियों ने पूछताछ के दौरान अपना नाम बिहारी यादव पुत्र सुकरी यादव निवासी ग्राम रेहरा टोला महुलानी, रामनाथ पुत्र मनोहर निवासी डगरपुरवा एवं ड्राइवर धर्मेंद्र पुत्र प्रशुराम निवासी डगरपुरवा बताया।
ब्यूरो रिपोर्ट