नौतनवा/महराजगंज। नौतनवा नगर पालिका चेयरमैन गुड्डू खान ने 2 अक्टूबर के दिन की शुरुआत नौतनवा नगर पालिका में झंडारोहण व गांधी जी एंव लालबहादुर शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण करने के साथ की तदुपरांत गांधी चौक पहुंचकर गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किया और गांधी जी को याद किया। इस अवसर पर श्री खान ने गांधी जी के विचारों को बताते हुए कहा कि आज राष्ट्रपिता गांधी जी हमारे बीच नही है परन्तु आज भी उनके विचार अहिंसा परमोधर्म आमजन में काफी महत्व रखता है। वहीं अधिशासी अधिकारी वीरेन्द्र कुमार राव ने बताया कि राष्ट्रपिता बापू जी आज भी हमारे लिए व हमारे देश के करोड़ो युवाओं के लिए प्रासंगिक व प्रेरणा श्रोत हैं। इस अवसर पर शाहनवाज खान, बन्टी पाण्डेय, अमित कुमार, अनिल पटवा, सुनील जाय0, संजय मौर्या, अशोक कुमार, अनिल मद्धेशिया, प्रधान लिपिक रमाशंकर सिंह, संतोष श्रीवा0, राजेश ब्वाएड, धीरेन्द्र सागर, राजकुमार गौड़, अनुज राय, सत्यप्रकाश व गोविन्द प्रसाद आदि लोग उपस्थित रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट