नौतनवा/महराजगंज। स्थानीय कस्बे के शास्त्री नगर वार्ड से बीते 2 सितंबर को राजीव गांधी पीजी कॉलेज के लिए निकली एक 19 वर्षीय युवती आज 6 दिन बीत जाने के बावजूद घर नहीं लौटी है। युवती के परिजनों का आरोप है कि मामले को लेकर कई बार थाने जाकर अपहरण का मुकदमा दर्ज करने को कहा गया,किंतु थानाध्यक्ष महोदय द्वारा गुमशुदगी के आलावा जब कोई कार्यवाही होती नही दिखी तो युवती के भाई शशांक त्रिपाठी ने इस मामले की शिकायत महराजगंज एसपी रोहित सिंह सजवान से कर न्याय की गुहार लगाई। आपको बता दें कि कस्बे के शास्त्री नगर वार्ड के रहने वाले शशांक त्रिपाठी की 19 वर्षीय बहन बीते 2 सितंबर की सुबह करीब 11 बजे घर से यह कहकर निकली कि बैंक से पैसा निकाल कर राजीव गांधी पीजी कॉलेज में एडमिशन कराने हेतु जाना है। किंतु देर शाम हो जाने के बाद भी जब उनकी बहन घर नहीं पहुंची। तो परिजन परेशान हो गए और इस घटना की तहरीर युवती के भाई शशांक त्रिपाठी ने स्थानीय थाने पर दी। पूरे 2 दिन बीत जाने के बाद भी जब युवती घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने थाने पर पहुंचकर मामले मे अपहरण का मुकदमा दर्ज करने की गुहार लगाई। किंतु मामले में थानाध्यक्ष महोदय हिला हवाली करते हुए जांच का भरोसा देकर बात को टालते रहे। मामले में परिजनों को जब कोई कार्यवाही होती नहीं दिखी। तो युवती के भाई शशांक त्रिपाठी ने महराजगंज एसपी रोहित सिंह सजवान से न्याय की गुहार लगाई। तब जाकर 6 दिन बाद नौतनवा पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज किया। इस संबंध में थानाध्यक्ष रामचंद्र राम का कहना है कि शशांक त्रिपाठी की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ धारा 363 के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
ब्यूरो रिपोर्ट