नौतनवा/महराजगंज। सोशल मीडिया फेसबुक पर एक युवक द्वारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के तस्वीर पर अभद्र टिप्पणी करने का मामला प्रकाश में आया है। मामले में हिंदू युवा वाहिनी के नौतनवा ब्लॉक अध्यक्ष जगदीश साहनी द्वारा दिए गए तहरीर के आधार पर आरोपी युवक के विरुद्ध नौतनवा पुलिस मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश में जुट गई है। इस संबंध में थानाध्यक्ष रामचंद्र राम का कहना है कि तहरीर के आधार पर आरोपी नीरज उपाध्याय के विरुद्ध धारा 254, 295 व 67 आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
ब्यूरो रिपोर्ट