पंडित दीन दयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेले का हुआ आयोजन

राम नरेश गुप्ता ब्यूरो चीफ

गोंडा । जिले के मुजेहना विकास खण्ड के ग्राम पंचायत अलावल देवरिया में एक दिवसीय पशु आरोग्य मेले का आयोजन किया गया, ग्राम प्रधान मुजीब खान द्वारा मेले का शुभारम्भ फीता काट कर किया गया, पशुओं के इलाज के लिए पशुचिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राज कमल चौधरी सहयोगी अजय कुमार श्रीवास्तव, शिवाकांत पाण्डेय तथा धर्म राज उपस्थित रहे, पशु आरोग्य मेले में कुछ 485 पशुओं का इलाज किया गया,

जिनमे 110 बड़े तथा 175 छोटे भेड़ बकरियों को कृमि नाशक दवाइयाँ दी गयी, मौसम जनित रोगों से बचाव के लिए टीका करण भी किया गया, डॉक्टर राज कमल चौधरी ने बताया है की सुबह दस बजे मेले की शुरुवात की गयी थी मेला शाम पाँच बजे तक संचालित किया गया, ग्राम वासियों को पशुओं के देखभाल की उचित जानकारी और दवाइयाँ दी गयी हैं। ग्राम विशुनपुर बैरिया के डॉक्टर मदन मुरारी पटेल भी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!