जिले के सत्तरकटैया प्रखंड के पीपुल्स पावर कार्यकर्ताओं के द्वारा एक महत्त्वपूर्ण बैठक का आयोजन शिवपुरी,सहरसा में रविवार को किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश प्रवक्ता शंकर कुमार शशि ने किया और बातों पर चर्चा किया बैठक में मुख्य रुप से बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में महिषी विधानसभा में शत प्रतिशत जीत सुनिश्चित करने हेतु पीपुल्स पावर की आगामी रणनीतियों पर विशेष रूप से चर्चा की गई पीपुल्स पावर कार्यकर्ताओं ने पीपुल्स पावर के राष्ट्रीय संरक्षक सह पूर्व बीडीओ डॉ गौतम कृष्ण की जीत महिषी विधानसभा चुनाव 2020 में सुनिश्चित करने हेतु प्रत्येक मतदाताओं को उनके विचारों से अवगत कराने व प्रत्येक मतदाता से जुड़ने का संकल्प लिया। इस बैठक में सभी कार्यकर्ता आगामी विधानसभा चुनाव में युवाओं की भागीदारी बढ़ाने एवं डॉ गौतम कृष्ण के हाथों को मजबूत करने के मसले पर एकमत व संकल्पित दिखे जाति धर्म के राजनीतिक गठजोड़ को तोड़ने, कोशी प्राधिकार सहरसा में प्रस्तावित एम्स का निर्माण क्यों अटक गया,सत्तरकटैया प्रखंड भवन का निर्माण नहीं हो पाना,मत्स्यगंधा झील का पर्यटन स्थल के रूप में विकास न हो पाना, कन्दाहा सूर्य मंदिर,ज्योति बाबा धाम केदली, देवनवन मंदिर, शाहीडीह शिव मन्दिर का पर्यटन स्थल के रूप में विकास,शिक्षा व स्वास्थ्य व्यवस्था की लचर स्थिति,पुलिस व अन्य सरकारी महकमों में व्याप्त भ्रष्टाचार जैसी ज्वलंत समस्याओं को लेकर सड़क से लेकर सदन तक किस प्रकार संघर्ष किया जाए- इस पर विशेष रूप से चर्चा की गई साथ ही संघर्षशील व ईमानदार प्रत्याशी डॉ गौतम कृष्ण के चुनावी खर्च का प्रबंध करने के लिए महिषी विधानसभा के सभी उनतालीस पंचायतों में ‘एक वोट,एक नोट’ कार्यक्रम को फिर से शुरु करने का निर्णय लिया गया ।कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में महिषी विधानसभा चुनाव 2020 में महागठबंधन से राजद प्रत्याशी के रूप में डॉ गौतम कृष्ण की मजबूती से दावेदारी पेश की। इस बैठक में पीपुल्स पावर के महिला प्रदेश अध्यक्ष अरुणा यादव, प्रदेश प्रवक्ता शंकर कुमार शशि,पीपुल्स पावर मार्गदर्शक मुकेश कुमार सिंह, सुभाष गांधी, सुशील कुमार यादव,प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ मदन यादव, दीपक यादव, मीडिया प्रभारी रोहित चौधरी, पप्पू यादव, आशीष कुमार, संदीप टाईगर, रौशन कुमार, प्रह्लाद राय, रंधीर कुमार, राहुल रॉकी, प्रवीण कुमार, रमेश यादव, राकेश कुमार राणा समेत कई पीपुल्स पावर के कार्यकर्ता मौजूद थे।