पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्र की योजनाएं देश के आमजन एवं किसानों को बना रही है आत्मनिर्भर : कैलाश चौधरी

पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्र की योजनाएं देश के आमजन एवं किसानों को बना रही है आत्मनिर्भर : कैलाश चौधरी

भाजपा के राष्ट्रव्यापी अभियान सामाजिक न्याय पखवाड़ा के तहत केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने संसदीय क्षेत्र के चौहटन विधानसभा में किया विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा

चौहटन (बाड़मेर)

भारतीय जनता पार्टी की ओर से चल रहे राष्ट्रव्यापी अभियान सामाजिक न्याय पखवाड़ा के तहत केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी संसदीय क्षेत्र बाड़मेर के दौरे पर है। इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने शुक्रवार को चौहटन विधानसभा में विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया और सामाजिक – राजनीतिक कार्यक्रमों में सम्मिलित होकर आमजन से संवाद किया।
सबसे पहले केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने हरदानपुरा (नेहरों की नाडी) में किसान बन्धुओं के साथ संवाद किया और केंद्र सरकार द्वारा किसानो के हित में संचालित कल्याणकारी योजनाओं के विषय मे चर्चा की। साथ ही साथ श्री हरदान बाबा के पावन स्थान पर पूजा-अर्चना कर सभी की खुशहाली की कामना की। क्षेत्र में कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी के कार्यक्रमों के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष आदूराम मेघवाल, पूर्व विधायक तरुण राय कागा, चौहटन प्रधान रूपाराम सारण एवं पूर्व मंत्री अशरफ अली खिलजी सहित स्थानीय भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता साथ रहे।

किसान संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रारंभ से ही कृषि और गांवों के विकास पर ध्यान केंद्रित किया है। इस दिशा में देश में 1 लाख करोड़ रुपये के कृषि अवसंरचना कोष की स्थापना और 10 हजार कृषि उत्पादक संगठन (एफपीओ) का निर्माण जैसे कई ठोस कदम उठाए गए हैं। साथ ही कोरोना महामारी के दौरान किसानों को 2 लाख करोड़ रुपये के कर्ज बांटे गए और इससे निश्चित रूप से किसानों के जीवन स्तर में खुशहाली आई है। कैलाश चौधरी ने कहा कि देश के किसानों की आय बढ़ाने के लिए मोदी सरकार प्रतिबद्ध है। साथ ही सरकार देश के करोड़ों किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि जैसी कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से लाभ पहुंचा रही है। इन योजनाओं ने निश्चित रूप से हमारे किसानों को आत्मनिर्भर होने के लिए मजबूत किया है।

‘सबका साथ – सबका विकास’ भाजपा का मूल मंत्र : किसान समाज कार्यक्रम में भाग लेने के बाद केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने चौहटन विधानसभा क्षेत्र के सेड़वा में भाजपा मंडल और अम्बेडकर मण्डल की बैठक में भाग लेकर संगठनात्मक विषयों पर चर्चा की तथा बैठक में केंद्र सरकार द्वारा कृषि व किसान कल्याण के क्षेत्र मे किये जा रहे नवाचारों एवं योजनाओं से सम्बंधित जानकारी को साझा किया। कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ भाजपा का मूल मंत्र है और इसका मिशन देश और उसके विकास के लिए काम करना है। प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा के मिशन को स्पष्ट करते हुए कैलाश चौधरी ने बताया कि पार्टी का मिशन सत्ता हासिल करना नहीं, बल्कि देश की सेवा करना और उसे समृद्ध बनाना है। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से ‘राष्ट्र पहले’ की भावना के साथ पार्टी को मजबूत करने और उसे विस्तार देने के काम में जुटने का आह्वान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!