गरीबी ने ले ली एक महिला की जिंदगी, परिजनों में मचा कोहराम

Banda

संवाददाता यूपी फाइट टाइम्स बांदा

बांदा//कहते हैं कि गरीबी किसी की जाती या मजहब देखकर नही आती पर जोभी इससे जूझता है उसका असली दर्द भी वही जान सकता है।

ऐसा ही एक मामला यू०पी० के जनपद बांदा से सामने आया है जहां पर गरीबी की हालत के चलते प्रसव के पश्चात ही महिला की मृत्यु हो गई और तो और जन्म लेने वाली बच्ची भी इस दुनिया को अलविदा कह दिया।

आपको बता दे यह पूरा मामला जनपद बांदा के थाना कमासिन क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत पछौहा से है जहां पर अपने ही घर में एक महिला जिसका नाम सोनिया देवी बताया गया ने एक बच्ची को जन्म दिया लेकिन बच्ची मरी हुई थी और कुछ देर के बाद ही महिला ने भी इस जिंदगी को अलविदा कह दिया।

वहीं डॉक्टर से जानकारी करने पर बताया गया कि महिला सोनिया देवी पत्नी रज्जन 12 अगस्त को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कमासिन आए थे जिनकी जांच करने पर खून की कमी पाए जाने पर जिला अस्पताल बांदा के लिए रेफर कर दिया गया।

लेकिन माली गरीबी के चलते सोनिया देवी और रज्जन बांदा जिला अस्पताल न जाकर अपने घर चले गए क्युकी उनके पास पैसे नहीं थे और घर पर ही 2 दिन के बाद लगभग शाम को 7 बजे सोनिया ने एक बच्ची को जन्म दिया लेकिन समय कुछ ऐसा रहा जिससे महिला और बच्ची दोनो ही मौत के मुंह में चले गए और कोई कुछ न कर सका।

इस मामले के चलते घर परिवार वालो से भी बात की गई और इससे यही पता चला कि इस मामले में कोई आपराधिक मामला नही हैं, हालांकि क्षेत्राधिकारी आर के सिंह ने बताया कि महिला का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

error: Content is protected !!